लू पीड़ित मरीजों से मुलाकात करने के लिए ANMCH पहुंचे CM नीतीश, अधिकारियों संग करेंगे बैठक
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद और नवादा में हीटवेव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण रद्द कर दिया है. अब वह हीट वेव से प्रभावित रोगियों से मिलने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं. साथ ही मरीजों से मुलकात करने के साथ-साथ चिकित्सकों और अधिकारियों से बात […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद और नवादा में हीटवेव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण रद्द कर दिया है. अब वह हीट वेव से प्रभावित रोगियों से मिलने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं. साथ ही मरीजों से मुलकात करने के साथ-साथ चिकित्सकों और अधिकारियों से बात कर संबंधित जानकारी भी लेंगे.
Bihar Chief Minister Nitish Kumar visits the Anugrah Narayan Magadh Medical College in Gaya to meet heatwave affected patients. pic.twitter.com/9S7metloAr
— ANI (@ANI) June 20, 2019
Bihar Chief Minister Nitish Kumar's aerial inspection of heatwave affected areas in Aurangabad, Gaya and Nawada canceled. He will visit the Anugrah Narayan Magadh Medical College in Gaya to meet affected patients. (file pic) pic.twitter.com/giz0kT40Hb
— ANI (@ANI) June 20, 2019
जानकारी के मुताबिक, बिहार में लू से हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रभावित जिलों गया, नवादा और औरंगाबाद में हवाई सर्वेक्षण करने का एलान किया था. उन्होंने गया, नवादा और औरंगाबाद जिले का हवाई सर्वेक्षण रद्द कर दिया है. लू से प्रभावित मरीजों से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया के एएनएमएमसीएच में शाम पांच बजे जायेंगे. वहां वह मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लेंगे. इसके बाद वह एएनएमएमसीएच में चिकित्सकों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. मालूम हो कि बिहार के नवादा, गया और औरंगाबाद जिलों में लू से अब तक करीब आठ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.