एनसीपी ऑफिस में मिली प्रदेश अध्यक्ष के ड्राइवर की लाश

पटना : वीरचंद पटेल मार्ग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पटना प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही के ड्राइवर राम अवधेश प्रसाद यादव (48 वर्ष) की लाश मिली है. रात में भोजन करने के बाद वह कार्यालय में ही प्रदेश अध्यक्ष के चैंबर में नीचे सो रहे थे. सुबह आठ बजे कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 4:25 AM

पटना : वीरचंद पटेल मार्ग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पटना प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही के ड्राइवर राम अवधेश प्रसाद यादव (48 वर्ष) की लाश मिली है. रात में भोजन करने के बाद वह कार्यालय में ही प्रदेश अध्यक्ष के चैंबर में नीचे सो रहे थे. सुबह आठ बजे कमरे में ही उनकी लाश मिली है. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं.

पीठ का हिस्सा नीला हो गया था, लेकिन पुलिस का कहना है कि या तो गर्मी से मौत हुई होगी या फिर हार्ट फेल हो गया है. पुलिस ने फोन करके मृत ड्राइवर के घरवालों को जहानाबाद से बुलाया, इसके बाद दरवाजा खोला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छह महीने पहले पटना आया था अवधेश
दरअसल जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के सुखदेव बिगहा का रहने वाला राम अवधेश राम छह महीने पहले पटना आया था. एनसीपी कार्यालय के कर्मचारी अरुण कुमार ने उसकी नौकरी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही की गाड़ी चलाने के लिए लगवाया था.
राम अवधेश बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष के साथ था. गाड़ी से लोग पटना से बाहर कहीं गये हुए थे. शाम को वह पटना आया और खाना खाने के बाद वह कार्यालय के पीछे मौजूद अपने कमरे में साेने नहीं गया बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के चैंबर में ही सो गया. बाहर उसने चैनल गेट में ताला लगा दिया था. पार्टी कार्यालय में ही दिल्ली से आये महासचिव सीताराम प्रसाद सिंह ठहरे हुये हैं. उन्होंने ही ड्राइवर को मृत हालत में देखा.

Next Article

Exit mobile version