पीएम को पत्र लिखकर डॉ ठाकुर ने किया आग्रह
पटना : सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने चमकी बुखार के मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा कर बच्चों के हालात को जानने का अनुरोध किया है. चमकी बुखार से बच्चों की लगातार हो रही मौत से जुड़े घटना से पीएम को अवगत कराते […]
पटना : सांसद पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने चमकी बुखार के मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच का दौरा कर बच्चों के हालात को जानने का अनुरोध किया है. चमकी बुखार से बच्चों की लगातार हो रही मौत से जुड़े घटना से पीएम को अवगत कराते हुए नौ बिंदुओं पर ध्यान देने का अनुरोध भी केंद्र सरकार से किया है.
उन्होंने पीएम से इस मामले पर गंभीरता से अनुरोध करने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि मासूमों की मौत से मुजफ्फरपुर गुस्से में उबल रहा है और यही वजह है कि 18 जून को जब मुख्यमंत्री वहां पहुंचे, तो उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा. बिहार में एइएस के मृतक व पीड़ित बच्चों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का भी आग्रह किया है. डॉ ठाकुर ने मुजफ्फरपुर में एम्स की तर्ज पर अस्पताल बनाने व एक बॉयोकेमिकल लैबोरेट्री की भी जरूरत पर बल दिया है.