लालू-तेजस्वी दूसरों पर थोप रहे हार का ठीकरा

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा में पार्टी की हार का ठीकरा अन्य नेताओं व प्रवक्ताओं के सिर पर फोड़ना चाहते हैं. उनको लगता है कि इनकी हार इनके नेताओं, कार्यकर्ताओं व प्रवक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 5:19 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा में पार्टी की हार का ठीकरा अन्य नेताओं व प्रवक्ताओं के सिर पर फोड़ना चाहते हैं. उनको लगता है कि इनकी हार इनके नेताओं,

कार्यकर्ताओं व प्रवक्ताओं के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहां हैं? यह किसी को पता नहीं, लेकिन उनकी पार्टी में क्या हो रहा है इसकी उन्होंने कोई जानकारी नहीं ली है.
इस दौरान उनके प्रवक्ताओं ने ही उनकी पार्टी का स्टैंड रखा है और उन्होंने अपने प्रवक्ताओं की इमानदारी पर शक करते हुए उन्हें हटा दिया. ऐसे में जिस तरह लोकसभा में राजद का नाम लेने वाला कोई नहीं है, उसी तरह टीवी व अखबार में भी राजद का नाम लेने वाला कोई नेता नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा का माॅनसून सत्र चलने वाला है. ऐसे में तेजस्वी के भी आने का वक्त हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version