पटना : हथियार के बल पर ज्वैलरी शॉप से करोड़ों की ज्वैलरी लेकर फरार हुए अपराधी, एसआईटी गठित, मिले अहम सुराग

पटना : राजधानी के राजीव नगर थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूटपाट कर करोड़ों रुपये मूल्य के गहने लूट कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि राजधानी पटना की यह अब तक की सबसे बड़ी डकैती की वारदात है. घटना के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 5:23 PM

पटना : राजधानी के राजीव नगर थानाक्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े लूटपाट कर करोड़ों रुपये मूल्य के गहने लूट कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि राजधानी पटना की यह अब तक की सबसे बड़ी डकैती की वारदात है. घटना के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये.

जानकारी के मुताबिक, पटना के राजीव नगर थानाक्षेत्र के पंचवटी ज्वेलर्स शॉप में करीब दर्जनभर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घुसकर लूटपाट की. करोड़ों के गहने लूटने के बाद अपराधी फरार हो गये. हथियार के बल पर ज्वैलरी शॉप में लूटपाट देख कर स्थानीय लोगों ने फोन पर थानाध्यक्ष से लेकर आईजी तक सूचना दे दी. डकैतों ने करीब आधे घंटे तक लूटपाट की और चलते बने. बताया जाता है कि डकैतों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला. साथ ही डीवीआर भी ले गये. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर डकैतों ने दुकान मालिक रत्नेश और दीपू के सिर पर पिस्टल से वार कर घायल कर दिया.

राजधानी पटना की अब तक की सबसे बड़ी लूट

राजीव नगर थाना क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में लूटपाट मामले पर पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने कहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी लूट की वारदात है. कितने की लूट हुई है, अभी बताना मुश्किल है.अपराधियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है.

एसआईटी गठित, सीआईडी को भी लगाया गया

राजीवनगर में ज्वैलरी शॉप में करोड़ों की लूट मामले के बाद वारदात के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पटन की एसएसपी गरिमा मल्लिक के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम में कई पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है. साथ ही ज्वैलरी शॉप लूटकांड मामले के उद्भेदन के लिए पटना पुलिस के अलावा सीआईडी को भी लगाया गया है.

पुलिस को मिले अहम सुराग

जोनल आईजी सुनील कुमार ने बताया है कि वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version