9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : केसी त्यागी ने कहा, यह तीन तलाक बिल जदयू को मंजूर नहीं सभी दलों की ली जाये सलाह

पटना : जदयू महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी को तीन तलाक बिल का यह पुराना स्वरूप मंजूर नहीं है. इसलिए पार्टी संसद में इसका समर्थन नहीं करेगी. यह बिल जल्दबाजी में लाया गया है. इस बारे में सभी दलों की सलाह लेनी चाहिए. सभी पक्षों से बात कर आम सहमति […]

पटना : जदयू महासचिव केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी पार्टी को तीन तलाक बिल का यह पुराना स्वरूप मंजूर नहीं है. इसलिए पार्टी संसद में इसका समर्थन नहीं करेगी. यह बिल जल्दबाजी में लाया गया है.
इस बारे में सभी दलों की सलाह लेनी चाहिए. सभी पक्षों से बात कर आम सहमति बननी चाहिए. वहीं केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने की भाजपा की नीति पर उन्होंने सवाल खड़ा किया
त्यागी ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार ने दो साल पहले लॉ कमीशन के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ बीएस चौहान से मिलकर यह स्पष्ट कर दिया था कि वह महिला सुधारों और सशक्तीकरण का विरोधी नहीं हैं. संविधान में सभी धर्मों को स्वतंत्रता दी गयी है. ऐसे में सभी से राय-मशविरा करके ही कोई निर्णय लेना चाहिए.
भाजपा की महिला सशक्तीकरण नीति पर उठाया सवाल
भाजपा की महिला सशक्तीकरण की नीति पर सवाल उठाते हुए त्यागी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का आदेश दिया था, लेकिन भाजपा महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रही है. वहीं, वह तीन तलाक बिल लाकर महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है. ऐसे में यह भाजपा का किस तरह का महिला सशक्तीकरण है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें