राज्य में विभिन्न महकमों में होंगी 18,729 नियुक्तियां

पटना : राज्य सरकार के विभिन्न महकमों में 18729 नियुक्तियां होंगी. स्वास्थ्य विभाग में 6825 डाॅक्टरों और 9130 नर्सों की नियुक्तियां की जायेंगी. ये नियुक्तियां राज्य तकनीकी चयन अायोग करेगा. समाज कल्याण विभाग के तहत 1171 विभिन्न पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया गया है. इनमें प्रखंड समन्वयक समेत कई पद शामिल हैं. वहीं, राजभाषा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 8:48 AM
पटना : राज्य सरकार के विभिन्न महकमों में 18729 नियुक्तियां होंगी. स्वास्थ्य विभाग में 6825 डाॅक्टरों और 9130 नर्सों की नियुक्तियां की जायेंगी. ये नियुक्तियां राज्य तकनीकी चयन अायोग करेगा. समाज कल्याण विभाग के तहत 1171 विभिन्न पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया गया है.
इनमें प्रखंड समन्वयक समेत कई पद शामिल हैं. वहीं, राजभाषा विभाग में 1603 पदाें पर नियुक्ति की जायेगी, जिनमें अकेले उर्दू अनुवादक के 1294 पद शामिल हैं. इन पदों पर नियुक्ति राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जायेगी.
वहीं दूसरी ओर सूचना पदाधिकारी के पद पर बिहार लोक सेवा आयोग दो दशकों बाद बहाली करेगा. 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में इसके लिए 11 पद आये हैं. हालांकि सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से नहीं आने के कारण बीपीएससी इनके दोबारा आने का इंतजार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version