पटना : पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग में एमसीआइ की टीम ने किया निरीक्षण
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सब कुछ ठीक रहा, तो इस सत्र से फिजियोलॉजी विभाग में छह सीटों पर पीजी की पढ़ाई हो सकती है. यह कहना है प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह व संबंधित विभाग के […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सब कुछ ठीक रहा, तो इस सत्र से फिजियोलॉजी विभाग में छह सीटों पर पीजी की पढ़ाई हो सकती है. यह कहना है प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह व संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह का.
दरअसल पीजी की सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर पीएमसीएच के फिजियोलॉजी विभाग में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची. टीम ने क्लास से लेकर छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं आदि का जायजा लिया.
डॉ राजीव ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद टीम खुश हो कर लौटी और अब पांच की जगह पर छह सीटों पर पढ़ाई करने की अनुमति मिल सकती है. निरीक्षण के दौरान विभाग के सभी सीनियर रेजीडेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर आदि शामिल थे.