पटना : कॉशन पर चल रहीं ट्रेनें, थमी स्पीड
खगौल/पटना : दानापुर में आरआरआइ का काम पूरा होने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन नहीं सुधर सका है. दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन पर ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि आरआरआइ […]
खगौल/पटना : दानापुर में आरआरआइ का काम पूरा होने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन नहीं सुधर सका है. दानापुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित दानापुर स्टेशन पर ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि आरआरआइ के बाद दानापुर में गाड़ियों की रफ्तार 50 किलो मीटर प्रति घंटा प्रतिबंधित किया गया है. दस दिनों के बाद सभी गाड़ियां पुनः 110 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली 63228 सवारी गाड़ी 80 मिनट विलंब रही.
वहीं, दिल्ली से मालदह जाने वाली गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस 120 मिनट, 13006 अमृतसर से हाबड़ा जाने वाली पंजाब मेल 90 मिनट, 13007 तूफान एक्सप्रेस 60 मिनट और 17092 रक्सौल सिकंदराबाद 90 मिनट विलंब से चली. गाड़ी संख्या 22351 पाटलिपुत्रा से यशवंतपुर जाने वाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस रात 23:15 बजे के बाद खुली. ये तीन घंटे से अधिक लेट हुई. दानापुर से दिल्ली जाने
वाली 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस एक घंटे 35 मिनट विलंब से शाम 5 :20 बजे खुली है. 12150 दानापुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस देर रात 2:30 मिनट पर खुलने की संभावना बतायी गयी