पटना : प्रखंडों में दाखिल-खारिज की रफ्तार सुस्त

लगातार निर्देश के बाद भी नहीं हो रहा निबटारा पटना : लगातार निर्देश के बाद भी प्रखंडों में दाखिल-खारिज आवेदनों का निबटारा तेजी से नहीं हो पा रहा है. बीते वर्ष सितंबर से लेकर अब तक सभी 23 प्रखंडों में 59,045 आवेदन कार्यालयों में जमा हो चुके हैं, जिनमें मात्र 3480 वादों का ही निबटारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 9:26 AM
लगातार निर्देश के बाद भी नहीं हो रहा निबटारा
पटना : लगातार निर्देश के बाद भी प्रखंडों में दाखिल-खारिज आवेदनों का निबटारा तेजी से नहीं हो पा रहा है. बीते वर्ष सितंबर से लेकर अब तक सभी 23 प्रखंडों में 59,045 आवेदन कार्यालयों में जमा हो चुके हैं, जिनमें मात्र 3480 वादों का ही निबटारा किया जा सका. शेष 55,565 आवेदन अब भी लंबित हैं.
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इन ऑनलाइन आवेदनों को तेजी से निबटाने का निर्देश दिया है. साथ ही अंचलों के वरीय नोडल पदाधिकारी को भी निर्देश दिया है कि ऑनलाइन दाखिल-खारिज वादों को निबटाने में सुस्ती बरतने या अनावश्यक आपत्ति लगाने वाले राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. लंबित सहित तमाम दाखिल-खारिज के आवेदनों को निबटाने के लिए 27 जून को दोबारा कैंप लगाया जायेगा.
जमाबंदी का डाटा चढ़ाने का काम भी सुस्त
लगभग सभी प्रखंडों में दाखिल-खारिज में कई तरह से मामले लंबित होते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक एक पावती रसीद को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना शुरू कर देता है. कई बार अंचल कार्यालय में आवेदक को रजिस्टर दिखा दिया जाता है कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी के पास आवेदन भेज दिया गया.
इसके बाद राजस्व कर्मचारी से आवेदक की मुलाकात नहीं होती. फिर अंचल कार्यालय के कर्मी कहते हैं कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक मामले को निबटाया कैसे जाये. इसके अलावा दाखिल-खारिज करने के बाद जमाबंदी ऑनलाइन करने का काम भी सुस्त है. जिनका दाखिल-खारिज ऑनलाइन तीन माह पहले हुआ था, अब तक उनकी जमाबंदी नहीं चढ़ पायी है.

Next Article

Exit mobile version