पटना में जल्द खुलेगा TCS का केंद्र : रविशंकर प्रसाद

पटना : दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बिहार की राजधानी पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यह घोषणा की. आईटी मंत्री प्रसाद ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से नयी दिल्ली में मुलाकात के बाद अपने ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 8:11 PM

पटना : दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बिहार की राजधानी पटना में अपना एक बड़ा केंद्र शुरू करने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को यह घोषणा की. आईटी मंत्री प्रसाद ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से नयी दिल्ली में मुलाकात के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, "टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आज मुझसे मुलाकात की. हमने भारत के डिजिटल भविष्य पर एक सार्थक और समृद्ध बातचीत की. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है टीसीएस जल्द पटना में अपना बड़ा केंद्र खोलने जा रही है. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के बिहार में निवेश करने से राज्य में आईटी निवेश को बढ़ावा मिलेगा."

प्रसाद ने कहा कि यह कदम दूसरी आईटी कंपनियों को राज्य में अपना केंद्र स्थापित करने के लिए आकर्षित करेगा. प्रसाद के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और चंद्रशेखरन के बीच भारत के डिजिटल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version