पहुंचा मॉनसून, हुई 630 मिमी बारिश
पटना : माॅनसून समूचे बिहार में पहुंच चुका है. शनिवार को राज्य में करीब 630 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. अकेले 430 मिलीमीटर बारिश पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में हुई है. अगले दो दिनों में प्रदेश भर में बारिश होने का पूर्वानुमान है. बगहा में हुई यह बारिश एक तरह का रिकार्ड है. दरअसल बिहार […]
पटना : माॅनसून समूचे बिहार में पहुंच चुका है. शनिवार को राज्य में करीब 630 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. अकेले 430 मिलीमीटर बारिश पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में हुई है. अगले दो दिनों में प्रदेश भर में बारिश होने का पूर्वानुमान है. बगहा में हुई यह बारिश एक तरह का रिकार्ड है. दरअसल बिहार के किसी एक इलाके में एक बार में हुई अब तक की सर्वाधिक बारिश बतायी जा रही है.
पटना शहर में 3.6 मिलीमीटर, बिहटा में 15.4 मिलीमीटर, किशनगंज के ठाकुरगंज इलाके में 35.6,बांका जिले के कटोरिया में 28.6, खगड़िया में 26.2, जमुई जिले के सोनो में 24, जमुई शहर में 16.4,झाझा में 16.4, बाल्मीकी नगर जिले के त्रिवेणी एवं बाल्मीकी 16.2,अररिया जिले के फारबिसगंज में 16.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. बिहार से फिलहाल पूरी तरह हीट वेव की स्थिति खत्म हाे चुकी है.