20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :डकैती के बाद एक किलोमीटर दूर नाले के किनारे लाइनर ने छोड़ी सफेद रंग की अपाची बाइक, बुलेट का है नंबर प्लेट

डकैती के बाद एक किलोमीटर दूर नाले के किनारे लाइनर ने छोड़ी सफेद रंग की अपाची बाइक, बुलेट का है नंबर प्लेट पंचवटी रत्नालय में डकैती. दीघा-आशियाना रोड पर मौजूद कई प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया पटना : आशियाना-दीघा मार्ग पर मौजूद पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को हुई पांच करोड़ […]

डकैती के बाद एक किलोमीटर दूर नाले के किनारे लाइनर ने छोड़ी सफेद रंग की अपाची बाइक, बुलेट का है नंबर प्लेट
पंचवटी रत्नालय में डकैती. दीघा-आशियाना रोड पर मौजूद कई प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया
पटना : आशियाना-दीघा मार्ग पर मौजूद पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार को हुई पांच करोड़ की ज्वेलरी और 13 लाख कैश की डकैती मामले में एसआइटी को एक बड़ा सबूत हाथ लगा है. इससे पुलिस डकैती करने वाले गैंग तक पहुंच सकती है. दरअसल, शनिवार की सुबह पंचवटी रत्नालय से करीब एक किलोमीटर आगे राजीवनगर नाला रोड साकेत भवन के पास एक लावारिस अपाची बाइक मिली है. सफेद रंग की अपाची बाइक बिल्कुल नयी लग रही है लेकिन, बाइक के नंबरप्लेट पर जो नंबर लिखा गया है वह फर्जी है. पुलिस की जांच में अपाची का नंबर रॉयल इनफिल्ड बुलेट का निकला है.
यह नंबर पटना के ही रहने वाले सूरज कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. अब पुलिस इस बाइक के बारे में जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि डकैती से पहले जो दो लोग ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर गये थे और डकैतों के लिए लाइनर का काम कर रहे थे यह उन्हीं की बाइक है.
अपराधियों की अंतिम लोकेशन पाटलिपुत्र में मिली है. आशंका है कि यह लोग जेपी सेतु के तरफ भागे हैं. फिलहाल इस घटना से एसआइटी पर भारी दबाव है. मामले की जांच एसआइटी प्रमुख एसएसपी गरिमा मलिक कर रही हैं.
खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज : एसआइटी ने डकैती की घटना के बाद राजीवनगर नाला राेड, दीघा आशियाना रोड पर मौजूद कई प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. कुछ संदिग्धों के के फुटेज चिह्नित भी किये गये हैं.
एसआइटी का मानना है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद लग्जरी गाड़ी से फरार हो गये. लाइनर बाइक से थे. घटना के वक्त लग्जरी गाड़ी दुकान से कुछ ही दूरी पर खड़ी थी. कुछ अपराधी ज्वेलरी और पैसा लेकर गाड़ी से निकल गये, जबकि लाइनर बाइक से दूसरी दिशा में चले गये.
अपराधियों की अंतिम लोकेशन पाटलिपुत्र में मिली, जांच में जुटीं एसएसपी, अंतरराज्यीय गैंग पर शक
सिर फोड़ने के बाद डकैतों ने गार्ड को दिया गमछा, बच्चे को पुचकारते रहे
ज्वेलरी शॉप में डकैती के दौरान गार्ड दीपू लाल श्रीवास्तव के सिर पर अपराधियों ने पिस्टल से हमला कर दिया था, इस दौरान गार्ड के सिर से खून निकल रहा था, दूसरी तरफ उसके कनपटी पर पिस्टल सटाकर अपराधी अंदर आधे घंटे तक लूट करते रहे. लेकिन जाते वक्त डकैतों ने गार्ड दीपू को अपना गमछा दिया और सिर में बांध लेने की सलाह दी. इसके अलावा दुकान में डकैती के वक्त दुकानदार का एक साल का नाती दुकान में मौजूद था. वह डकैतों को देखकर रोने लगा.
इस पर गैंग सरगना जो शॉप के गेट पर बैठकर अपने गुर्गों को निर्देश दे रहा था, वह बच्चे को गार्ड की गोद से ले रहा था, इस दौरान गार्ड का मोबाइल फोन जेब से नीचे गिर गया, इसपर उसके सिर में पिस्टल से हमला कर दिया और बच्चे को अपने गोद में ले लिया. गार्ड ने गुहार लगायी की बच्चे को छोड़ दीजिए, इसपर अपराधी ने कहा घबराओं नहीं बच्चे को कुछ नहीं करेंगे. और उसे आधे घंटे तक पुचकारते रहा. जब तक डाका का खेल चलता रहा वह बच्चे को पुचकारता रहा.
अपराधियों के तीन बोल…जल्दी करो, हिलोगे तो मार दूंगा, हल्ला मत करो
ज्वेलरी शॉप में डकैती के दौरान अपराधी लोकल भाषा बोल रहे थे. शॉप में मौजूद कर्मचारियों की मानें तो तीन शब्द अक्सर उनके मुंह से निकले. गैंग सरगना दुकान के गेट पर बैठा था, दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. वह अपने गुर्गों को सलाह दे रहा था, जल्दी-जल्दी करो, कर्मचारियों को बार-बार धमका रहा था कि हिलोगे तो गोली मार दूंगा, अपनी जगह पर खड़े रहो, जमीन पर लेट जाओ. इस दौरान एक अपराधी तेज आवाज में बात कर रहा था, इस दौरान सरगना से उसे डांटा और कहा हल्ला नहीं करो.
गोल्ड शॉप में लूट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग पर है पुलिस की नजर
बिहार, झारखंड, राजस्थान में मुथूट फाइनेंस समेत अन्य बड़े ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग पर पुलिस की नजर है. इस गैंग का सरगना बिहार के नालंदा का है. गोल्ड लूट करने वाले गैंग का सरगना सुबोध इस वक्त बेऊर जेल में बंद है. उसे रुपसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, राजीवनगर में उसके ठिकाने से भारी मात्रा में गहने बरामद हुए थे. यहां बता दें कि ओडिसा के भुवनेश्वर और जयपुर में गोल्ड दुकान में हुई बड़ी लूट में सुबोध का नाम आ चुका है. इसलिए जेल में बैठकर सुबोध इस घटना की प्लानिंग कर सकता है. पुलिस जांच कर रही है.
डकैती मामले में एसटीएफ भी जांच में जुटी
ज्वेलरी शाॅप में हुई डकैती के बाद पटना पुलिस के साथ जांच में एसटीएफ को भी शामिल कर लिया गया है. एसएसपी गरिमा मलिका का दावा है कि बहुत कुछ स्पष्ट हो चुका है. बहुत जल्द अपराधी गिरफ्तारकिये जायेंगे.
राजीवनगर और कुर्जी में हुई छापेमारी
एसआइटी ने ज्वेलरी शॉप में डकैती के बाद शनिवार की अहले सुबह राजीवनगर रोड नंबर-18 में छापेमारी की. लेकिन यहां से कोई पकड़ा नहीं गया. पुलिस के पहुंचते ही यहां पर मौजूद लोग फरार हो गये. इसके बाद पुलिस कुर्जी में छापेमारी की है. लेकिन कोई हाथ नहीं आया. पुलिस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है. तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
गिरफ्तार नहीं हुए अपराधी, तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
पटना : आशियाना-दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय से दिनदहाड़े लगभग पांच करोड़ रुपये के सोने और चांदी के गहने लूटने की घटना को लेकर सर्राफा कारोबारी काफी सहमे हुए हैं.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ व अन्य व्यावसायिक संगठन साथ मिलकर राज्य में आये दिन कारोबारियों के साथ हो रही अापराधिक घटनाओं के खिलाफ राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के तैयारी में जुट गये है. संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि सर्राफा और अन्य व्यवसायियों के साथ हुई आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो एक-दो दिनों में कारोबारी राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
घटनाओं में शामिल अपराधियों को अविलंब पहचान कर लूटे गये सोने के गहने और कैश बरामद हों. बाकरगंज, अशोक राजपथ, लंगरटोली, मछुआटोली, डाकबंगला रोड, बोरिंग रोड, मीठापुर, राजा बाजार, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, कंकड़बाग, दानापुर, पटना सिटी आदि प्रमुख इलाके में स्थित सर्राफा मंडी में दिन- रात विशेष पुलिस गश्ती दल की व्यवस्था हो, ताकि कारोबारी स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें.
बाकरगंज बारी रोड से सीसीटीवी कैमरे को हटाने के बाद स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर लूटने की घटना में वृद्धि हुई है. पुन: कैमरे लगाने की व्यवस्था हो.
हाल की घटनाएं
27 नंबर को कनक ज्वेलर्स (रूकनपुरा) से सोनेे के लगभग 200 ग्राम गहने और तीन किलो चांदी के आभूषण अपराधियों ने डाका डाल कर लूट लिये. सात माह बाद भी आजतक कोई नतीजा सामने नहीं आया.
लंगर टोली स्थित गोल्ड हाउस के प्रमुख सुरत्न कुमार मनीष से (9 अप्रैल, 2019) अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी गयी. इसके बाद मनीष कुमार ने पीरबहोर थाने में लिखित सूचना दी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
31 मई को दानापुर के आनंद बाजार स्थित उर्मिला ज्वेलर्स में डकैती हुई. ज्वेलर्स के प्रमुख राकेश कुमार द्वारा हल्ला करने पर अपराधी लूटे गये गहने के झोले को फेंक कर फरार हो गये. दानापुर थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
12 जून, 2019 को बेली रोड, राम जयपाल नगर स्थित जेवर मार्ट दुकान में दिनदहाड़े सोने के लगभग 458 ग्राम के गहने लूट लिये गये. इस मामले में भी रूपसपुर थाना में केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें