पटना : चुनावी थकान मिटाने के लिए दावेदार कहां रिलैक्स हो रहे हैं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब बिहार की माताओं की गोद सूनी हो रही है तो चुनावी थकान मिटाने के लिए दावेदार कहां रिलैक्स हो रहे हैं? वे लोग कहां चले गये जो कभी दावा करते नहीं थकते थे कि […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब बिहार की माताओं की गोद सूनी हो रही है तो चुनावी थकान मिटाने के लिए दावेदार कहां रिलैक्स हो रहे हैं? वे लोग कहां चले गये जो कभी दावा करते नहीं थकते थे कि वही बिहार के भविष्य हैं. वर्तमान में उनका कोई अता-पता नहीं है जो भविष्य की दावेदारी करते थे. बिहार में चमकी बुखार से बच्चों की जान चली जाने के बाद पीड़ित बच्चों को स्वस्थ करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
संजय सिंह ने कहा कि भला हो चुनाव व जनता के जनादेश का जिसने ऐसे अवसरवादी लोगों का चेहरा बेनकाब कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार मिलने पर जो ऐसे मिस्टर इंडिया बन गये वे सत्ता मिलने पर कैसे दिखायी देते इस बात को जनता महसूस कर रही है. बिहार की जनता इस सच को जानती है कि उनके सुख-दुख में नीतीश कुमार ही शामिल हो सकते हैं.