10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तेजस्वी को सरकार ने नहीं दी क्लीन चिट : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 05, देशरत्न मार्ग स्थित बंगले की साज-सज्जा पर अपने पद का दुरूपयोग कर करोड़ों खर्च कराने के मामले में तेजस्वी को सरकार ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है. उन्होंने कहा कि आखिर किस नियम के तहत तेजस्वी ने भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त पुल निर्माण निगम […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 05, देशरत्न मार्ग स्थित बंगले की साज-सज्जा पर अपने पद का दुरूपयोग कर करोड़ों खर्च कराने के मामले में तेजस्वी को सरकार ने कोई क्लीन चिट नहीं दी है.
उन्होंने कहा कि आखिर किस नियम के तहत तेजस्वी ने भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त पुल निर्माण निगम से 59 लाख का कीमती फर्नीचर मंगवाया. आखिर तेजस्वी ने किस प्रावधान के तहत केवल कमरे में ही नहीं बल्कि शौचालय तक में 44 एसी लगवाये.
35 महंगे लेदर सोफा, विदेशी ग्रेनाइड-मार्बल, दीवारों की वूडेन पैनलिंग व फर्श पर वूडेन फ्लोरिंग, माॅड्यूलर किचेन 464 महंगी फैंसी एलइडी लाइट, 108 पंखा, लाखों का बिलियडर्स टेबुल पर अनाप-शनाप सरकारी धन खर्च कराया. बंगले की सात स्टार वाली साज-सज्जा के बाद ही तो भवन निर्माण विभाग को नया गाइडलाइन जारी करना पड़ा. ताकि, भविष्य में कोई व्यक्ति तेजस्वी की तरह सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं कर सके. अगर तेजस्वी बंगले पर कब्जा नहीं जमाया होता, तो सुप्रीम कोर्ट को 50 हजार का दंड लगा कर उन्हें बंगला खाली करने को बाध्य नहीं करना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें