पटना सिटी : तीन पालियों में तैनात रहेंगे दस-दस श्रमिक
पटना सिटी : माॅनसून की पहली फुहार के बाद ही निगम की ओर से जलजमाव नहीं हो, इसके साथ ही संप हाउस सुचारु ढंग से चले. इसके लिए शनिवार को निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ पहाड़ी स्थिति संप हाउस का निरीक्षण किया. वहां की […]
पटना सिटी : माॅनसून की पहली फुहार के बाद ही निगम की ओर से जलजमाव नहीं हो, इसके साथ ही संप हाउस सुचारु ढंग से चले. इसके लिए शनिवार को निगम के अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ पहाड़ी स्थिति संप हाउस का निरीक्षण किया. वहां की स्थिति को देखने के उपरांत अधिकारी अगमकुआं के आरएमआरआइ परिसर व नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थित संप हाउस का भी निरीक्षण किया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पहाड़ी संप हाउस पर तीन पालियों में दस-दस श्रमिकों की तैनाती की गयी है, जो संप हाउस के पास ग्रेडिंग पर जमा होने वाले कचरा को साफ करवा पानी निकासी का कार्य करायेंगे, ताकि जलजमाव की समस्या नहीं हो. जहां पर जलजमाव होता है, वहां पर भी मोटर लगा पानी की निकासी करायी जायेगी. जलजमाव से निबटने के लिए निगम की ओर से हर संभव कार्य कराया जा रहा है.