दानापुर :फ्लैट बुकिंग करने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
पीड़िता ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर दानापुर : फ्लैट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर साढ़ै नौ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है.खगौल की नेऊरा कॉलोनी निवासी व आरा स्टेशन में कार्यरत आरक्षण पर्यवेक्षक संजीव कुमार की पत्नी शीला कुमारी ने शाहपुर थाने में पाटलिग्राम के बिल्डर प्रभात रंजन के खिलाफ […]
पीड़िता ने बिल्डर के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर
दानापुर : फ्लैट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर साढ़ै नौ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है.खगौल की नेऊरा कॉलोनी निवासी व आरा स्टेशन में कार्यरत आरक्षण पर्यवेक्षक संजीव कुमार की पत्नी शीला कुमारी ने शाहपुर थाने में पाटलिग्राम के बिल्डर प्रभात रंजन के खिलाफ फ्लैट बुकिंग के नाम पर साढ़े नौ लाख रुपये जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. रुपये मांगने पर बिल्डर द्वारा जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में शीला कुमारी ने बताया कि पाटलिग्राम बिल्डर से 55 लाख रुपये में एक फ्लैट बुक कराया था. कर्मचारियों ने सरारी मखदुमपुर गैस गोदाम के पास पाटलिग्राम का लगा बोर्ड दिखाते हुए बताया था कि जल्द यहां निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. इसको देखते हुए विभिन्न तिथि में एडवांस साढ़े नौ लाख रुपये दिये थे. उन्होंने बताया कि 2018 की दीपावली में भूमि पूजन की बात कही थी, परंतु भूमि पूजन नहीं किया गया. कुछ महीने बाद वह उक्त जमीन को देखने गयी तो पाटलिग्राम बिल्डर का कोई बोर्ड भी नहीं था.
आशंका होने पर आस-पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली तो पता चला कि यहां पाटलिग्राम बिल्डर की कोई जमीन नहीं है. जानकारी होने पर बिल्डर से अपना रुपया वापस करने को कहा तो आनकानी करने लगा. शीला ने बिल्डर प्रभात रंजन उर्फ उदय सम्राट पर धोखाधड़ी व जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि उक्त जमीन को लेकर पिछले दिनों बिल्डर प्रभात रंजन ने दानापुर विधायक आशा सिन्हा के भतीजे मुकेश उर्फ सोनू यादव पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बिल्डर द्वारा अपार्टमेंट बनाने और फ्लैट बुकिंग के नाम पर कई और लोगों से रुपये लेने की बात सामने आ रही है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर छानबीन की जा रही है.