बाढ़ : टाल का कुख्यात पोखन यादव हथियार के साथ गिरफ्तार

बाढ़ : सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान बाढ़ अनुमंडल के टॉप फाइव अपराधियों की सूची में शामिल पोखन यादव को देसी कट्टा और तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया. पोखन यादव बाढ़ थाना क्षेत्र के सोइमा गांव का निवासी है. उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 8:56 AM
बाढ़ : सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई के दौरान बाढ़ अनुमंडल के टॉप फाइव अपराधियों की सूची में शामिल पोखन यादव को देसी कट्टा और तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया.
पोखन यादव बाढ़ थाना क्षेत्र के सोइमा गांव का निवासी है. उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कई किलोमीटर के दायरे में यह अपराधी अपने खास घोड़े पर सवार होकर मटरगश्ती करता था. अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाता था. टाल इलाके के सोईमा , बहरावां तथा आसपास के गांवों में हो रहे गैंगवार में यह शामिल था.
वह कई मामलों में फरार चल रहा था. सात वर्षों के दौरान इस पर गैंगवार के दौरान तीन लोगों की हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. एएसपी को सूचना मिली थी कि पोखन यादव अपने गांव में आया हुआ है. एएसपी के नेतृत्व में मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन, बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह तथा गोरखा जवानों को साथ में लेकर छापेमारी की गयी. एएसपी ने बताया कि गांव की महिलाओं में इस अपराधी का ज्यादा आतंक था. इसकी हरकतों से लोग परेशान थे.
मेकरा का कुख्यात पप्पू भी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ मोकामा थाना क्षेत्र के अपराधी पप्पू राय के मेकरा में छिपे होने की सूचना पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. हत्या के तीन मामलों में वह फरार था. कई मामलों में उसके खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी कर चुकी थी. मोकामा थाने में दर्ज हत्या और अपहरण के दो मामलों में वह पिछले चार वर्षों से वांछित था. उसकी निशानदेही पर अंग्रेजी शराब की 98 बोतलें भी बरामद की गयीं.

Next Article

Exit mobile version