पटना : कांग्रेस को पंचायत स्तर तक मजबूत संगठन की आवश्यकता : राठौर
पटना : लोस चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस को पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर एक मजबूत संगठन के निर्माण की आवश्यकता है. उन्होंने कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि वे बिहार में कांग्रेस को राज्य का सबसे शक्तिशाली संगठन बनाने को कार्ययोजना तैयार करें. वे […]
पटना : लोस चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस को पंचायत, प्रखंड व जिला स्तर पर एक मजबूत संगठन के निर्माण की आवश्यकता है. उन्होंने कांग्रेसजनों का आह्वान किया कि वे बिहार में कांग्रेस को राज्य का सबसे शक्तिशाली संगठन बनाने को कार्ययोजना तैयार करें.
वे शनिवार को लोस चुनाव 2019 के लिए प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त लोस व प्रखंड स्तर के पर्यवेक्षकों की एक समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने मुजफ्फरपुर में बच्चों की हो रही मौत पर चिंता व्यक्त की. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने की. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज सहित अन्य नेता उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया.