profilePicture

पटना : कारगिल चौक पर बीएसआरटीसी ने लगाया प्रीपेड कार्ड और मंथली पास का कैंप

पटना : कारगिल चौक पर शनिवार से बीएसआरटीसी ने प्रीपेड कार्ड और मंथली पास बेचने का कैंप लगाया है. सुबह 11 से शाम 8 बजे तक चलने वाले इस कैंप में बारिश के बावजूद पहले दिन भीड़ रही. यहां आने वाले लोगों में पास खरीदने वालों से अधिक उसके बारे में जानकारी लेने वाले लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 9:06 AM
पटना : कारगिल चौक पर शनिवार से बीएसआरटीसी ने प्रीपेड कार्ड और मंथली पास बेचने का कैंप लगाया है. सुबह 11 से शाम 8 बजे तक चलने वाले इस कैंप में बारिश के बावजूद पहले दिन भीड़ रही. यहां आने वाले लोगों में पास खरीदने वालों से अधिक उसके बारे में जानकारी लेने वाले लोग थे. देर शाम तक यहां 12 पास की बिक्री हुई थी. 10 दिनों तक चलनेवाला यह कैंप 2 जुलाई तक यहां लगा रहेगा. अब तक अब तक 500 पास व कार्ड बिक चुके हैं. इसमें मोबाइल मासिक पास 70, कार्ड मासिक पास 112 और प्रीपेड कार्ड 318 जारी किये गये हैं. मासिक पास की राशि सामान्य के लिए 600, महिला के लिए 550, छात्र के लिए 500 और छात्रा के लिए 450 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version