पटना : छात्राओं को फीस में 25% की छूट, 28 से होगा दाखिला
एनओयू : ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन 31 अगस्त तक ले सकते हैं नामांकन पटना : नालंदा खुला विवि (एनओयू) में 28 जून से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दाखिला ले सकते हैं. छात्रों के पास सिर्फ उक्त कोर्स में नामांकन लेने को पर्याप्त अहर्ता होनी चाहिए, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी गयी है. […]
एनओयू : ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन
31 अगस्त तक ले सकते हैं नामांकन
पटना : नालंदा खुला विवि (एनओयू) में 28 जून से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दाखिला ले सकते हैं. छात्रों के पास सिर्फ उक्त कोर्स में नामांकन लेने को पर्याप्त अहर्ता होनी चाहिए, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दे दी गयी है. 31 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि है. ऑफलाइन के लिए छात्र विवि मुख्यालय में आकर नामांकन ले सकते हैं.
वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से नामांकन लेने वाले छात्रों को बाद में सारे ऑरिजनल प्रमाणपत्र के साथ निर्धारित समय पर प्रस्तुत होना होगा. उसी दिन उसे सारी पाठ्यक्रम सामग्री भी दे दी जायेगी. छात्राओं को निर्धारित फीस में 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी गयी है. छात्र यहां इंटर से लेकर पीजी कोर्स तक में नामांकन ले सकते हैं.
कुल 117 पाठ्यक्रमों में होंगे नामांकन : कुल 117 पाठ्यक्रम जिनमें स्नातकोत्तर स्तर के 31, स्नातकोत्तर डिप्लोमा के सात, स्नातक के 30 तथा इंटर स्तर के तीन व सर्टिफिकेट स्तर के कुल 46 कोर्स चलते हैं, जिसमें सामान्य व रोजगारपरक कोर्स दोनों शामिल हैं.
जो छात्र कॉलेज जाने की स्थिति में नहीं हैं और पढ़ाई साथ-साथ जारी रखना चाहते हैं, वे यहां नामांकन ले सकते हैं. छात्रों को पुस्तकें आदि नामांकन के वक्त ही उपलब्ध करा दिये जाते हैं. परीक्षा का शेड्यूल भी पहले ही तय कर दिया जाता है. छात्र उसे देख कर उसके अनुरूप नामांकन ले सकते हैं.
इस बार दस नये कोर्सों में दाखिला : एनओयू नये सत्र से दस नये कोर्स शुरू करेगा. इसकी स्वीकृति भी विवि को यूजीसी से मिल चुकी है.
इसमें आपदा प्रबंधन, गृह विज्ञान, स्नातक एमए, एमएसी, सांख्यिकी, योग, उर्दू स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त मानव प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जायेगा. विवि में इसकी तैयारी चल रही है. इन सबके अतिरिक्त कौशल विकास को लेकर भी नया कोर्स खोलने की योजना विवि की है जिसको लेकर यूजीसी से स्वीकृति का इंतजार है.
पटना : नये रोस्टर के बीच सायंस कॉलेज आज जारी करेगा पहली कट ऑफ लिस्ट
पटना : पटना विवि में नामांकन के लिए नया रोस्टर लागू किये जाने को लेकर लगभग सभी कॉलेज कंफ्यूजन में हैं. सोमवार से सभी कॉलेजों की ओर से कट ऑफ लिस्ट जारी करनी है. लेकिन, हर कॉलेज एक दूसरे की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं.
इंतजार में हैं कि पहले कोई लिस्ट जारी कर दे और फिर अगर कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई तो उसी पैटर्न पर वे भी लिस्ट जारी कर देंगे. हालांकि, सायंस कॉलेज सोमवार शाम तक लिस्ट देने की बात कह रहा है. पटना कॉलेज व बीएन काॅलेज एक-दो दिन के बाद लिस्ट जारी करेंगे.
कॉलेजों व विभागों में असमंजस की स्थिति : चूंकि सायंस काॅलेज सभी छात्रों की पहली पसंद होती है, इसलिए भी वहां पहले लिस्ट जारी किया जाना जरूरी है.
क्योंकि, जो छात्र या छात्रा वहां से नामांकन से वंचित रह जाते हैं, वे फिर बीएन कॉलेज या मगध महिला कॉलेज का रुख करते हैं. इसी तरह आर्ट्स में पटना कॉलेज व कॉमर्स में वाणिज्य कॉलेज पहले सूची जारी करती है. हालांकि, वर्तमान में सभी कॉलेज व विभाग असमंजस में है. पीजी विभागों में भी कमोवेश यही स्थिति है. कई वोकेशनल कोर्स में भी इंटरव्यू के बाद लिस्ट इसी कारण अब तक जारी नहीं की गयी है.
चूंकि, नौ जुलाई तक नामांकन लिया जाना है सभी कॉलेज अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन, अगर यही रफ्तार रही और रोस्टर के अनुसार जारी लिस्ट में कहीं कोई तकनीकी दिक्कत आयी, तो तय समय पर नामांकन ले पाना पीयू के लिए मुश्किल हो जायेगा और इस कंडीशन में 15 जुलाई से क्लास शुरू करा पाना भी मुश्किल हो जायेगा.
सत्र देर हुआ तो फिर समय पर सिलेबस पूरा कराने में दिक्कत होना तय है. क्योंकि, सत्र एक जुलाई को शुरू होता है और पहले से ही अब 15 जुलाई क्लास शुरू करने की तिथि रखी गयी है. यानी कि पूरा महीना नामांकन में ही चला जायेगा. हालांकि, रोस्टर को लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विवि के
पीपीयू : आज भी नहीं जारी हो सकी सेकेंड लिस्ट
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की भी अजीब स्थिति है. स्नातक में फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट पुराने रोस्टर से लागू कर दिया और अब दूसरे लिस्ट में पीपीयू भी नये रोस्टर की तकनीकी पेच में फंसा हुआ है.
यही वजह है कि रविवार को भी मेधा सूची नहीं जारी हो सकी. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रवीण कुमार ने कहा कि पीपीयू एजेंसी से माध्यम से नामांकन प्रक्रिया कर रहा है और वह नये रोस्टर के गुणा भाग में फंसा है ताकि कोई तकनीकी दिक्कत नहीं हो. यही वजह है कि रविवार को लिस्ट जारी नहीं हो सकी. अब सोमवार को लिस्ट जारी की जायेगी.