पटना सिटी : छह नामजद, सौ अज्ञात पर प्राथमिकी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में 20 जून की रात हुई मो राशिद की हत्या के बाद सड़क जाम, हंगामा व पथराव करने के मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें छह लोगों को नामजद व एक सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 8:58 AM
पटना सिटी : खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मोहल्ला में 20 जून की रात हुई मो राशिद की हत्या के बाद सड़क जाम, हंगामा व पथराव करने के मामले में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें छह लोगों को नामजद व एक सौ अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दारोगा अमित कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में शेखा के रोजा मोहल्ला निवासी मो अयूब के पुत्र मो रिजवान, मो सतार के पुत्र मो इम्तियाज, मो जब्बार के पुत्र बबलू उर्फ घुंघरैला, मो मोना अली के पुत्र साहब, राम इकबाल यादव के पुत्र रंजन यादव व सूई की मस्जिद निवासी मुन्नी गोप के पुत्र राजू गोप को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर भी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है.
बताते चलें कि हत्या से गुस्साये लोगों ने जमुनी राय के कुआं के पास सुदर्शन पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दरम्यान पुलिस पर किये गये पथराव में एएसपी बलिराम कुमार चौधरी का सिर फट गया था. आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी थीं. दूसरी ओर, हत्या में नामजद बने 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
छापेमारी करने गयी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप
रविवार की दोपहर खाजेकलां थाना पुलिस ने नून के चौराहा स्थित एक आरोपित के रिश्तेदार के घर छापेमारी की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी दरम्यान महिलाओं से बदसलूकी की. घरों में सामान को फेंक दिया. पुलिस की कार्रवाई से लोगों में दहशत है. इधर, दो मोहल्ले में कायम तनातनी की स्थिति को देख पुलिस ने निगरानी बढ़ा रखी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौला शाह के बाग व शेखा के रोजा मोहल्लाें में कायम तनातनी के बाद पुलिस निगरानी के बहाने आम लोगो को भी भयभीत कर रही है.
बताते चलें कि मृतक मो राशिद के पिता इमरान अंसारी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें 11 को अभियुक्त बनाया है. आरोपितों में मौला शाह बाग निवासी बबलू, बेचू, विलास, आरिफ, शानू, रिंकू,शहनवाज,सरफराज, शरीफ, अरबाज व अफरीदी शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारीकी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version