Advertisement
मसौढ़ी : बालू गिराने को लेकर दो पड़ोसी भिड़े, चार घायल
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के कादिरगंज बाजार में बीते शनिवार की देर शाम घर के पास बालू गिराने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये .इनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीएमसीएच भेज […]
मसौढ़ी : कादिरगंज थाना के कादिरगंज बाजार में बीते शनिवार की देर शाम घर के पास बालू गिराने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये .इनमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कादिरगंज बाजार निवासी विजय साव द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते शनिवार की शाम उसकी मनाही के बावजूद उनका पड़ोसी संजय साव ने उनके घर के पास बालू गिरा दिया. इस दौरान ट्रैक्टर उसके घर के ओटा पर चढ़ गया, जिससे ओटा क्षतिग्रस्त हो गया .
इसे लेकर दोनों के बीच बकझक हो गयी. आरोप है कि बाद में देर शाम संजय साव अपने आधा दर्जन लोगों के साथ उसके घर चढ़ आया और और गाली-गलौज करते हुए ईंट व लाठी-डंडे से मारपीट कर उसे व उसकी पुत्री रूही कुमारी को घायल कर दिया. इस संबंध में विजय साव ने संजय साव व उसके पुत्र राजेश कुमार समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, संजय साव के पुत्र राजेश कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि बीते शनिवार की शाम बालू गिराने के दौरान ट्रैक्टर से विजय साव के घर का ओटा क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे उसने मरम्मत करा देने की बात भी कही थी. आरोप है कि इसके बावजूद विजय साव, उसकी पत्नी, पुत्र नीतीश कुमार व रामप्रवेश समेत आधा दर्जन लोग उसके घर पर चढ़ आए व मारपीट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement