बिक्रम : भूमि विवाद में बिक्रम के युवक की बोकारो ले जाकर की हत्या
मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा आठ को बनाया आरोपित बिक्रम : भूमि विवाद में बिक्रम के एक युवक की फुफेरे भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में ने दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को छत से फेंक दिया. मृतक की पहचान बिक्रम थाना के मंझौली गांव निवासी महेश महतो […]
मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करा आठ को बनाया आरोपित
बिक्रम : भूमि विवाद में बिक्रम के एक युवक की फुफेरे भाई ने गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में ने दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को छत से फेंक दिया.
मृतक की पहचान बिक्रम थाना के मंझौली गांव निवासी महेश महतो के पुत्र चुन्नू कुमार (30 वर्ष) के रूप में हुई है. मृत युवक के परिजनों ने बोकारो के चास थाने में मामला दर्ज कराया है.
मृतक के पिता महेश महतो ने बताया कि शैलेश महतो व चुन्नू दोनों आपस में ममेरे -फुफेरे भाई थे. पटना बाइपास में तीन कट्ठा जमीन को लेकर दोनों में आपस में विवाद था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए तीन दिन पूर्व फुफेरे भाई शैलेश ने चुन्नू को बिक्रम थाने के मंझौली गांव से अपने घर झारखंड के बोकारो स्थित चास थाना के सेक्टर चार में ले गया था.
जहां पंचायत की बात बिगड़ता देख दोनों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान ही चुन्नू की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद उसके शव को नीचे फेंक कर दुर्घटना का रूप दे दिया गया. घटना के पश्चात मृतक के मोबाइल से शैलेश ने छत से गिर जाने की बात कही, जिसे सुनकर परिवार के लोग बिक्रम से बोकारो अस्पताल पहुंचे जहां उसका शव पड़ा हुआ था.
मृतक के पिता महेश महतो ने अपने बेटे चुन्नू की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप शैलेश पर लगाते हुए आठ लोगों के खिलाफ बोकारो के चास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या के एक दिन बाद रविवार को शव बिक्रम के मंझौली गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया.
इस संबंध में फोन पर चास थानाध्यक्ष चुनमुन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है जिसमें आठ लोग को आरोपित बनाया गया हैं. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.