पटना : शिवपुरी का भी मंदिर हटा, सड़क निर्माण का रास्ता साफ
पटना : दीघा-आर ब्लॉक सड़क निर्माण को लेकर लगभग सभी अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं. इसको लेकर पुनाईचक से लेकर दीघा तक कई दर्जन लोगों के अतिक्रमित स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है. लोगों के घरों के अतिक्रमित बाउंड्रीवाल तोड़े जा चुके हैं. दूसरी तरफ मंदिरों को भी हस्तांतरित करने का काम भी […]
पटना : दीघा-आर ब्लॉक सड़क निर्माण को लेकर लगभग सभी अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं. इसको लेकर पुनाईचक से लेकर दीघा तक कई दर्जन लोगों के अतिक्रमित स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.
लोगों के घरों के अतिक्रमित बाउंड्रीवाल तोड़े जा चुके हैं. दूसरी तरफ मंदिरों को भी हस्तांतरित करने का काम भी पूरा कर लिया गया है. वहीं, रविवार को मार्ग में पड़ने वाली शिवपुरी के शिवमंदिर को प्रशासन ने हटा दिया. इससे पहले मंदिर के शिवलिंग को दूसरी जगह स्थापित करने का काम किया गया. इसके बाद मशीन लगा कर मंदिर को तोड़ दिया गया.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुनाईचक के दुर्गा मंदिर को भी प्रशासन ने हटाने का काम किया. स्थानीय लोगों की मानें तो बगैर किसी विवाद के आैर सभी को अपने साथ लेकर प्रशासन ने शांतिपूर्वक सभी मंदिर प्रतिमाओं को दूसरी जगह स्थापित कर मंदिर को हटाने का काम किया.