profilePicture

पटना : रघुवंश से मिले नरेंद्र, राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं

पूर्व सांसद अरुण कुमार और रेणु कुशवाहा से भी मिल चुके हैं नरेंद्र सिंह पटना : पूर्व मंत्री और जदयू नेता नरेंद्र सिंह रविवार को अचानक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने उनके पटना आवास पर पहुंचे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गयी. तरह-तरह के कयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 9:02 AM
पूर्व सांसद अरुण कुमार और रेणु कुशवाहा से भी मिल चुके हैं नरेंद्र सिंह
पटना : पूर्व मंत्री और जदयू नेता नरेंद्र सिंह रविवार को अचानक राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलने उनके पटना आवास पर पहुंचे.
इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल शुरू हो गयी. तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गये हैं. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे सामाजिक और व्यक्तिगत मुलाकात बताया है. राजद नेता डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने तो मुलाकात की चर्चा में आने के बाद कहा कि वे राजद में हैं. वे कहीं नहीं जा रहे हैं.
हालांकि, उन्‍होंने दोहराया कि नीतीश कुमार से उन्‍हें कोई परहेज नहीं है. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह इसके पहले पूर्व सांसद अरुण कुमार और रेणु कुशवाहा से भी मिल चुके हैं. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह और नरेंद्र सिंह इन दिनों अपने-अपने दल में समान परिस्थिति का सामना कर रहे हैं.
दोनों नेताओं की अभी अपने-अपने दलों में नहीं सुनी जा रही है. सवर्ण आरक्षण पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पार्टी के स्टैंड से अलग राय है. जदयू नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह से हुई मुलाकात पर कहा कि यह उनकी व्‍यक्तिगत मुलाकात थी. हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति में संभावनाओं के सारे दरवाजे खुले होते हैं.
उन्‍होंने कहा कि यदि राजनीतिक मुलाकात होगी तो उसे हम नहीं छिपायेंगे. इधर, इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलके में चर्चा और कयासबाजी शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में राज्य में एक नया राजनीतिक धड़ा खड़ा हो सकता है. इसका बीजारोपण हो चुका है. इधर-उधर बिखरे और अपने-अपने दलों में उपेक्षित समाजवादी एक नया कुनबा बना सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version