पटना : यूरोलॉजी सर्जरी में लैप्रोस्कोपी तकनीक वरदान

पटना : आइजीआइएमएस के यूरोलॉजी विभाग की ओर से एडवांस लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. रविवार को संस्थान के सभागार में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बिहार यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ रनबीर प्रसाद सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने किया. जानकारी देते हुए डॉ विजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 9:04 AM

पटना : आइजीआइएमएस के यूरोलॉजी विभाग की ओर से एडवांस लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. रविवार को संस्थान के सभागार में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन बिहार यूरोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ रनबीर प्रसाद सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने किया.

जानकारी देते हुए डॉ विजय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में देश भर से आए यूरोलॉजस्टि विशेषज्ञों ने मरीज के उपचार में लेप्रोस्कॉपी सर्जरी की तकनीक व उसकी उपयोगिता पर मंथन किया. वहीं सोसाइटी के सचिव डॉ खालीद मोहम्मद ने कहा कि लेप्रोस्कॉपी सर्जरी (दूरबीन शल्य चिकित्सा पद्धति) मरीजों के उपचार में वरदान साबित हुई है.

इस शल्य चिकित्सा पद्धति को की-होल सर्जरी या पिनहोल सर्जरी भी कहा जाता है. आज अधिकांश मेजर सर्जरी दूरबीन पद्धति से की जा रही है. इस सर्जरी के बाद मरीजों को ठीक होने और काम पर लौटने में कम समय लगता है. इस मौके पर काफी संख्या में मूत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version