पटना : छोटे सिलिंडर पर सब्सिडी से 79 लाख को होगा फायदा
पटना : 14.20 किलो ग्राम एलपीजी सिलिंडर के साथ-साथ 5 किलो ग्राम एलपीजी सिलिंडर पर भी सब्सिडी मिल सकती है. वजह है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली इएमआइ को वसूल किया जाना. इससे सूबे के लगभग 79,27,059 उज्ज्वला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल मार्च […]
पटना : 14.20 किलो ग्राम एलपीजी सिलिंडर के साथ-साथ 5 किलो ग्राम एलपीजी सिलिंडर पर भी सब्सिडी मिल सकती है. वजह है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली इएमआइ को वसूल किया जाना.
इससे सूबे के लगभग 79,27,059 उज्ज्वला लाभार्थियों को लाभ मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल मार्च 2018 में 6 रिफिल पर इएमआइ नहीं लेने की योजना थी, जिसकी अवधि अप्रैल 2019 में खत्म हो गयी. इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा था कि एलपीजी सिलिंडर की रिफिलिंग बढ़ेगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
तेल कंपनियों के अधिकारियों की मानें तो सार्वजनिक तेल कंपनियों (इंडियन आॅयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम) द्वारा पेट्रोलियम मंत्रालय को दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस कदम से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. लिहाजा किस्त की रिकवरी फिर से शुरू की जानी चाहिए. पेट्रोलियम मंत्रालय ने विकल्प तलाशने की बात कही है.
सूत्रों के अनुसार सरकार पांच किलो एलपीजी सिलिंडर पर भी सब्सिडी दिये जाने पर विचार कर रही है. यानी कि पीएम उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को बाजार मूल्य पर ही छोटा सिलिंडर मिलेगा और सब्सिडी और बाजार मूल्य के अंतर की राशि किस्त के रूप में तेल कंपनियों को भुगतान होगा.