पटना : बच्चों की मौत के लिए केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेदार : भाकपा
पटना : मुजफ्फरपुर से सोमवार को लौटकर आने के बाद भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य और राज्यसभा सांसद विनोय विश्यम ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार राज्य व केंद्र सरकार दोनों है. सरकार लीची को मौत का जिम्मेदार मानती है, लेकिन सही मायने में […]
पटना : मुजफ्फरपुर से सोमवार को लौटकर आने के बाद भाकपा के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य और राज्यसभा सांसद विनोय विश्यम ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा है कि मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार राज्य व केंद्र सरकार दोनों है.
सरकार लीची को मौत का जिम्मेदार मानती है, लेकिन सही मायने में बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार सरकार और कुपोषण है. लीची बिहार ही नहीं पूरे देश में जाती है. इसे लोग खाते भी हैं, लेकिन अब तक कहीं से भी एइएस व जेइ की बात सामने नहीं आयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में कुपोषण से पीड़ित बच्चे बीमार हो रहे हैं. सरकार इस बात को छुपाकर अब लीची को मुद्दा बना रही है.