पटना : पीयू के छात्रावासों में संचालित होगी मेस
पटना : सोमवार को पटना विवि के एकेडमिक हॉल में छात्र संघ के पदाधिकारियों व कुलपति के बीच मीटिंग हुई. इसमें कॉलेज प्रिंसिपल, हॉस्टल अधीक्षक, वार्डन व काउंसिल के मेंबर उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि में मेस संचालित होगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा. कुलपति ने तत्काल एक […]
पटना : सोमवार को पटना विवि के एकेडमिक हॉल में छात्र संघ के पदाधिकारियों व कुलपति के बीच मीटिंग हुई. इसमें कॉलेज प्रिंसिपल, हॉस्टल अधीक्षक, वार्डन व काउंसिल के मेंबर उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि में मेस संचालित होगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा. कुलपति ने तत्काल एक कमेटी का गठन करते हुए इसमें रजिस्टार, प्रॉक्टर, डीन व दो और प्रोफेसर के साथ पटना विवि छात्र संघ के पदाधिकारियों को भी शामिल किया हैं.
मीटिंग में निर्णय लिया गया कि दो माह का मेस चार्ज हॉस्टल प्रवेश करने के वक्त अदा करेंगे. उसके बाद प्रतिमाह मेस चार्ज जमा करेंगे. छात्र संघ महासचिव मणिकांत मनी ने बताया कि चुनाव के समय हमने छात्रों से वादा किया था कि पटना विवि के विभिन्न छात्रावासों में मेस चलायी जायेगी.