पटना : फीस कम करने को लेकर हंगामा

जेडी वीमेंस कॉलेज. बीबीएम व बीसीए की छात्राओं ने की नारेबाजी फीस भरने के लिए छात्राओं को मंगलवार तक दिया गया समय पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में बीबीएम और बीसीए थर्ड इयर की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभी छात्राएं कॉलेज अपने थर्ड इयर की फीस जमा करने के सिलसिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 9:24 AM
जेडी वीमेंस कॉलेज. बीबीएम व बीसीए की छात्राओं ने की नारेबाजी
फीस भरने के लिए छात्राओं को मंगलवार तक दिया गया समय
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में बीबीएम और बीसीए थर्ड इयर की छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सभी छात्राएं कॉलेज अपने थर्ड इयर की फीस जमा करने के सिलसिले में आयी थी. उनका कहना था कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की ओर से सालाना फीस पंद्रह हजार है.
जबकि, उन सभी से 27,300 रुपये लिये जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से छात्राओं के बीच ऐसा भेदभाव क्यों? यही नहीं फीस भरने के लिए छात्राओं को मंगलवार तक समय दिया गया है.छात्राओं ने बताया कि इनमें से कुछ छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं ऐसे में बिना किसी नोटिस के इस तरह फीसभरने की तारीख निकाल देना और समय भी कम देना उनकी परेशानीका सबब बन गया है. महीना लगनेपर घरवालों से पैसे मिलते हैं ऐसे तुरंत पैसों का इंतजाम करना उनके लिए मुश्किल है. उन्होंने बताया किहमने प्राचार्या प्रो श्यामा राय से यूनिवर्सिटी की ओर से लिये जा रहे फीस में कमी और फीस जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की. इस पर प्राचार्या प्रो श्यामा राय कहा कि पिछले दो सालों से वे सभी यह फीस जमा करती आ रही है अब यह प्रोटेस्ट क्यों. यूनिवर्सिटी की ओर से तय की गयी तारीख को बदल पाना उनके बस में नहीं है.
बीबीएम व बीसीए की थर्ड इयर की छात्राओं ने नराजगी जताते हुए बताया कि उनका एग्जाम जल्द शुरू होने वाले हैं. लेकिन, अब तक उनका सिलेबस कंप्लीट नहीं हो पाया है. एक ही टीचर चार क्लास लेती है.
अब तक कोई प्रोजेक्ट नहीं बना है और न ही उन्हें कहीं पर इंटर्नशिप के लिए भेजा गया है. लगातार कॉलेज में विभिन्न एग्जाम के सेंटर दिये जा रहे हैं जिसकी वजह से क्लास स्थगित कर दी जाती है जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है. प्राचार्या से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी छात्राओं का सिलेबस कंप्लीट हो.

Next Article

Exit mobile version