पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के पहले बिहार में बिगड़ती जा रही कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में संवाद कक्ष में बड़ी बैठक की. कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मात्र 20 दिनों के अंदर दूसरी बार समीक्षा बैठक कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और डीजीपी डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.
कानून-व्यवस्था को लेकर बुलायी गयी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नाराजगी जतायी. बैठक के दौरान बिहार में हाल में हुए अपराधों की समीक्षा करते हुए उन्होंने हर हाल में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने और हर हाल में अपराध पर काबू पाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने गश्त और स्पीडी ट्रायल पर ध्यान देने के साथ कई अहम दिशा-निर्देश दिये.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सात जून को आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि बिहार के सभी आइजी और डीआइजी अब महीने में 10 दिन फील्ड में रहेंगे. अनुमंडलों में स्वयं जांच करने के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे.