कृष्णा अपार्टमेंट के हिन्द बुक डिपो में डकैती
पटना : बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में मौजूद दुकान नंबर-30 हिन्द बुक डिपो में मंगलवार की रात 9.30 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. हथियार से लैस दर्जन भर डकैतों ने दुकान में घुस कर दुकानदार के सिर पर पिस्टल सटा दिया. इस दौरान दुकान के कैश काउंटर से डकैतों ने करीब एक लाख […]
पटना : बोरिंग रोड के कृष्णा अपार्टमेंट में मौजूद दुकान नंबर-30 हिन्द बुक डिपो में मंगलवार की रात 9.30 बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. हथियार से लैस दर्जन भर डकैतों ने दुकान में घुस कर दुकानदार के सिर पर पिस्टल सटा दिया. इस दौरान दुकान के कैश काउंटर से डकैतों ने करीब एक लाख नकद निकाल लिया व दुकानदार नौशाद आलम के गले से सोने की चेन लूट ली. दुकानदार के विरोध करने पर डकैतों ने उसे बुरी तरह से मारा.
दुकानदार को घायल अवस्था में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डकैती की बाद एसकेपुरी पुलिस को दुकानदार ने सूचना दी. दुकानदार ने बताया है कि करीब एक दर्जन अपराधी थे. आधे लोग मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. बाकी लोग पिस्टल ताने हुए थे. रुपया लूटने के बाद अपराधी फरार हो गये हैं. यह घटना एसकेपुरी थाने से महज 50 कदम की दूरी पर है.
यहां बता दें कि पिछले शुक्रवार को दीघा-आशियाना रोड में पंचवटी रत्नालय ज्वेलरी शॉप में डकैती हुई थी. अभी पुलिस उदभेदन भी नहीं कर पायी है कि ठीक पांचवे दिन डकैतों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि चार-पांच लोगों को कुछ लोगों ने पहचाना है. अपराधी कंकड़बाग इलाके के हैं. फिलहाल जांच चल रही है.
दिन में डीआइजी की गश्ती, रात में हुई डकैती
पटना में अपराधी पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. दरअसल मंगलवार को दिन में डीआइजी राजेश कुमार बोरिंग रोड में गश्ती चेक करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने पूरा सुरक्षा जायजा लिया और पाटलिपुत्रा थाने भी गये. डीआइजी के आदेश पर एसएसपी गरिमा मलिक और एएसपी अभियान भी रोड पर वाहन चेक करने उतरे लेकिन उसी रात को एसकेपुरी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस घटना के बाद बेहद दबाव में है. फिलहाल जांच चल रही है.
दिन में डीआइजी ने की गश्ती, रात में हुई डकैती
पटना में अपराधी पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. दरअसल मंगलवार को दिन में डीआइजी राजेश कुमार बोरिंग रोड में गश्ती चेक करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने पूरा सुरक्षा जायजा लिया और पाटलिपुत्रा थाने भी गये. लेकिन, उसी रात को एसकेपुरी में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस घटना के बाद बेहद दबाव में है. फिलहाल जांच चल रही है.