पटना सिटी एसपी समेत छह आइपीएस को अतिरिक्त प्रभार
पटना : बिहार कैडर के हाल में बिपुसे (बिहार पुलिस सेवा) से आइपीएस में प्रोन्नत हुए 10 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 1 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित 39वां इंडक्शन कोर्स में शामिल होंगे. इनके स्थान पर छह दूसरे आइपीएस अधिकारियों को प्रभार सौंपा […]
पटना : बिहार कैडर के हाल में बिपुसे (बिहार पुलिस सेवा) से आइपीएस में प्रोन्नत हुए 10 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं. ये सभी अधिकारी हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 1 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित 39वां इंडक्शन कोर्स में शामिल होंगे. इनके स्थान पर छह दूसरे आइपीएस अधिकारियों को प्रभार सौंपा गया है.
जो अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं, उसमें अपराध अनुसंधान विभाग के एसपी मो अब्दुल्लाह, पटना सेंट्रल एसपी प्राणतोष कुमार दास, जमालपुर के रेल एसपी आमीर जावेद, मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार सिंह, बगहा स्थित बीएमपी-15 संजय कुमार सिंह, अरवल एसपी राजीव रंजन-1, सीआइडी में मद्यनिषेध एसपी राकेश कुमार सिन्हा, भागलपुर सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा मनोज कुमार तिवारी और पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (प्रशिक्षण) सत्यनारायण कुमार शामिल हैं.
इसमें पटना सेंट्रल एसपी का प्रभार पटना (पश्चिमी) एसपी अभिनव कुमार, जमालपुर रेल एसपी का प्रभार कटिहार रेल एसपी दिलीप कुमार मिश्रा, मुजफ्फरपुर रेल एसपी का प्रभार मुजफ्फरपुर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, बीएमपी-15 का प्रभार मुजफ्फरपुर स्थित बीएमपी-6 के समादेष्टा मो शफीउल हक और भागलपुर सिटी एसपी का प्रभार नाथनगर सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य विजय प्रसाद को सौंपा गया है.