राशिद हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

पटना सिटी : खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मोहल्ले में 20 जून की रात मो राशिद की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नामजद बनाये गये 11 आरोपितों में दो ने मंगलवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में आरोपित बेचू व अरबाज ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:30 AM

पटना सिटी : खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मोहल्ले में 20 जून की रात मो राशिद की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नामजद बनाये गये 11 आरोपितों में दो ने मंगलवार को गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में आरोपित बेचू व अरबाज ने एसीजेएम हर्षवर्धन के न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. पुलिस अब दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. दूसरी ओर थानाध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि नामजद 11 में नौ आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
दरअसल बदले की भावना व वर्चस्व को लेकर हत्या की यह वारदात हुई थी. इसके बाद से मौला शाह के बाग व शेखा के रोजा मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गयी. नगर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार के निर्देश पर दोनों मोहल्लाें में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी ताकि शांति बनी रही. इस दरम्यान पुलिस समन्वय स्थापित करने के प्रयास में लगी है ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना नहीं हो.
मालूम को कि मृतक के पिता इमरान अंसारी के बयान पर खाजेकलां थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें मौला शाह बाग निवासी बबलू, बेचू, विलास, आरिफ, शानू, रिंकू,शहनवाज,सरफराज, शरीफ, अरबाज व अफरीदी शामिल है. इसमें बेचू व अरबाज ने आत्मसमर्पण किया है.
दूसरी ओर पुलिस ने हत्या के बाद उपजे आक्र ोश में पुलिस पर हुए पथराव में भी छह लोगों को नामजद व एक सौ अज्ञात को आरोपित कर मामला दर्ज किया है. इस मामले में भी कार्रवाई हो रही है.

Next Article

Exit mobile version