मौसम अलर्ट : बिहार के 14 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, …जानें किन-किन जिलों में होगी बारिश

पटना : बिहार में मॉनसून आने के बाद बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को आज राहत मिलेगी. बिहार के पांच जिलों में आज बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी, कटिहार, सुपौल, किशनगंज, अररिया, वैशाली, मुजफ्फ्फरपुर औरशिवहर कुछ भागों में मेघ गर्जन, बिजली एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:33 AM

पटना : बिहार में मॉनसून आने के बाद बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को आज राहत मिलेगी. बिहार के पांच जिलों में आज बारिश की संभावना जतायी गयी है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी, कटिहार, सुपौल, किशनगंज, अररिया, वैशाली, मुजफ्फ्फरपुर औरशिवहर कुछ भागों में मेघ गर्जन, बिजली एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जतायी है. संभावना जतायी जा रही है कि आज और कल यानी गुरुवार को पूरे बिहार के अधिकतर जगहों में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान हल्की से मध्यम रेंज की बारिश या गरज के साथ बौछार हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version