नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) या चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है कि बिहार में मस्तिष्क ज्वर से बच्चों की मौत हुई.
PM Modi: The deaths in Bihar due to Acute Encephalitis Syndrome are unfortunate and a matter of shame for us. We have to take this seriously. I am in constant touch with the state Govt and I am sure we will collectively come out of this crisis soon. pic.twitter.com/vOtLgBEhhN
— ANI (@ANI) June 26, 2019
बिहार में बच्चों की इन्सैफेलाइटिस के कारण मौत की घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए ‘दुख और शर्म’ की बात है. उन्होंने कहा कि आज भी बच्चों का बुखार से मरना देश की 70 साल की विफलताओं में से एक है और हम सभी को मिलकर इन विफलताओं से निबटने के समाधान खोजने होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में वह राज्य सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. गौर हो कि बिहार में एईएस से अब तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब170 बच्चों की मौतहोने की सूचना है. चमकी बुखार से सबसे ज्यादा बच्चों की मौत मुजफ्फरपुर में हुई है.