पटना: अनंत सिंह व विवेका पहलवान के समर्थकों के बीच फायरिंग, ग्रामीण सहमे
एक पक्ष द्वारा दो खोखे पुलिस को सौंपे गये पटना/बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी विवेका पहलवान के समर्थकों ने एक- दूसरे पर एके-47 जैसे आधुनिक हथियार से दर्जनों राउंड फायरिंग की. यह घटना मंगलवार की देर रात में हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]
एक पक्ष द्वारा दो खोखे पुलिस को सौंपे गये
पटना/बाढ़ : मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके विरोधी विवेका पहलवान के समर्थकों ने एक- दूसरे पर एके-47 जैसे आधुनिक हथियार से दर्जनों राउंड फायरिंग की.
यह घटना मंगलवार की देर रात में हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अनंत समर्थक ने एके 47 के दो खोखे पुलिस को सौंपे. करीब तीन दशक से दोनों पक्षों के बीच हो रहे खून -खराबे के बाद तकरीबन दो वर्षों से विवाद थमा था, लेकिन अचानक शुरू हुई फायरिंग से दोनों के पैतृक नदामा गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस इस घटना को लेकर गंभीरतापूर्वक जांच में जुट गयी है. नदामा गांव में हुई फायरिंग की वारदात के मामले को लेकर शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत हरसैनी गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह ने पुलिस को लिखित सूचना दी है.
सचिदानंद का आरोप है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह की खेतीबारी का काम देखता है. उस पर विवेका पहलवान, कर्मवीर, जय वीर , कन्हैया तथा अन्य ने जान मारने की नीयत से अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग की. अनंत सिंह की खेतीबारी देखने के कारण ही विवेका पहलवान के लोगों ने उसे टारगेट कर गोली चलायी.
सच्चिदानंद सिंह ही दो खोखा लेकर थाना पहुंचे थे, दोनों खोखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दूसरी ओर, विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर ने भी पुलिस को आवेदन देकर अनंत समर्थकों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. कर्मवीर का कहना है कि शशिभूषण सिंह, रजनीश तथा रामानंद सिंह उर्फ छोटन सिंह ने बाढ़ कोर्ट एरिया स्थित उसके आवास पर पहुंचकर फायरिंग की.
विधायक अनंत सिंह की पत्नी के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थी. चुनाव में विवेका समर्थकों ने विरोध किया था, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से दिये गये आवेदनों की सत्यता की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जांच उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
इस घटना को लेकर पुलिस ने नदामा गांव में जाकर छानबीन की है. बहरहाल ग्रामीण सहमे हुए हैं . उधर, दोनों पक्षोंं के बीच में तनाव को लेकर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी थीं. चुनाव में विवेका पहलवान द्वारा जदयू प्रत्याशी ललन सिंह केेे पक्ष में राजनीतिक समर्थन दिया था.
घटनास्थलों पर पुलिस ने की जांच, नहीं िमला खोखा
मोकामा विधायक अनंत सिंह फायरिंग की घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह को गांव पहुंचे. इस दौरान अपने समर्थकों से जानकारी ली. देर शाम को वह पटना वापस हो गये. नदामा गांव में फायरिंग की वारदात मंगलवार की रात 9:30 बजे हुई है , जबकि कोर्ट एरिया में स्थित विवेका पहलवान के आवास पर ठीक 1:30 घंटे के बाद 11:00 बजे के आसपास हुई है. दोनों पक्षों ने इस संबंध में अपनी -अपनी तहरीर बुधवार की सुबह को बाढ़ थाने में पहुंचकर पुलिस को दी है.
पुलिस के अनुसार घटना के तुरंत बाद दोनों पक्षों द्वारा जानकारी थाने को नहीं दी गयी. घटनास्थलों पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की. अन्य लोगों से भी वारदात को लेकर सबूत जुटाए गये. पुलिस को जांच के दौरान कहीं भी खोखा नहीं मिला.
बोलीं एएसपी
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक- दूसरे पर मारपीट व गोलीबारी का आरोप लगाया है, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के जिम्मेदार लोगों पर ठोस कार्रवाई की जायेगी.