पटना : भिखना पहाड़ी में गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, छात्राओं ने भागकर बचायी जान
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी के पास मौजूद वरुण अपार्टमेंट के पीछे पार्क गर्ल्स हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर बुधवार की रात आग लग गयी. इस दौरान हॉस्टल में करीब 25 छात्राएं मौजूद थीं. अचानक आग लगने से हॉस्टल में आग की लपटें उठने लगीं और तेज धुआं चारो तरफ फैल गया. […]
पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी के पास मौजूद वरुण अपार्टमेंट के पीछे पार्क गर्ल्स हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर बुधवार की रात आग लग गयी.
इस दौरान हॉस्टल में करीब 25 छात्राएं मौजूद थीं. अचानक आग लगने से हॉस्टल में आग की लपटें उठने लगीं और तेज धुआं चारो तरफ फैल गया. हॉस्टल में फंसी छात्राएं किसी तरह से बाहर निकलीं. इस दौरान हॉस्टल व अासपास के इलाके में भगदड़ मच गयी.
तत्काल पीरबहोर पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गयी. इस पर फायर ब्रिगेड के 9 दमकल मौके पर पहुंचे. छोटे दमकल गली में घुस गये और हॉस्टल में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. आग करीब रात के 9 बजे लगी और एक घंटे तक चले प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
हॉस्टल का सामान जलकर राख, इलाके में दहशत
दरअसल इस आगलगी में पार्क गर्ल्स हॉस्टल का सारा सामान जलकर राख हो गया. छात्राओं के निजी सामान भी जल गये हैं. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है. क्योंकि भिखना पहाड़ी इलाके में कोचिंग सेंटर और निजी हॉस्टल काफी संख्या में है. संकिर्ण गलियों में भी हॉस्टल खुले हुए हैं.
इस आगलगी की घटना से हॉस्टल में रहने वाली छात्रांए काफी दहशत में आ गयी. पार्क गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं जान बचाकर बाहर तो आ गयी हैं लेकिन उनके आंखों और चेहरे पर भय और दहशत की झलक साफ दिख रही थी. हॉस्टल में फंसी छात्राअों ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं था. सब लोग अपने-अपने काम में व्यस्थ थे. कोई पढ़ाई कर रहा था, कोई घर पर फोन से बात.