पटना : शहर की सड़कों के मेंटेनेंस का सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के अंदर की सड़कों के मेंटेनेंस नगर विकास एवं आवास विभाग को कराने का निर्देश दिया है. वह बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि विभाग की ओर से शहरों के सौंदर्यीकरण को […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के अंदर की सड़कों के मेंटेनेंस नगर विकास एवं आवास विभाग को कराने का निर्देश दिया है. वह बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि विभाग की ओर से शहरों के सौंदर्यीकरण को लेकर कई पहल की जा रही है. इसमें गांधी मैदान के सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. साथ ही मैदान के अगल-बगल के भवनों पर बेहतर लाइटिंग कर उन्हें आकर्षक बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने पावर प्वाइंट के माध्यम से ब्रॉड इंटरवेंशन एवं अमेंडमेंट्स प्रपोज्ड इन बिहार बिल्डिंग बायलॉज-2014 पर किये जा रहे काम से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि शहरों में बारिश के पानी को रोकने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार किये जा रहे हैं. इसमें जल को संचय करने और जमीन के अंदर पानी रिचार्ज करने की दिशा में पहल हो रही है. इसी तरह से शहरों में ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों की सुरक्षा और संरक्षण की दिशा में काम किये जा रहे हैं.
शहरों में सुविधाओं को ऑनलाइन विंडोज सिस्टम, सेंट्रलाइज रजिस्ट्रेशन के माध्यम से गतिशील बनाने की पहल की जा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहरों के अंदर की सड़कों के मेंटेनेंस की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और उसके मेंटनेंस के लिए विभाग को गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, नगर एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, पटना प्रमंडल के आयुक्त आरएन चोंग्थू, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.