16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित गाड़ी से कुचल कर मौत मामला : रात 11 बजे सोये और एक बजे हो गया हादसा

सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी पूरी घटना की तस्वीर जकिऊल हक कॉलोनी में मंगलवार की रात ब्रह्मभोज का आयोजन था. इस दौरान चारों बच्चे खाना खाने के बाद अत्यधिक गर्मी के कारण दाऊद बिगहा के सामने फुटपाथ किनारे 11 बजे रात में सो गये थे. इसी बीच एक बजे रात में अनियंत्रित गाड़ी […]

सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी पूरी घटना की तस्वीर
जकिऊल हक कॉलोनी में मंगलवार की रात ब्रह्मभोज का आयोजन था. इस दौरान चारों बच्चे खाना खाने के बाद अत्यधिक गर्मी के कारण दाऊद बिगहा के सामने फुटपाथ किनारे 11 बजे रात में सो गये थे.
इसी बीच एक बजे रात में अनियंत्रित गाड़ी ने कुचल दिया. दीगर बात यह है कि उन बच्चों से ही सटे तीन-चार अन्य बच्चे भी सो रहे थे, जो बाल-बाल बच गये और दुर्घटना के बाद वहां से बदहवास हो कर भाग गये. जहां घटना हुई है, वहां दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा है. उस सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में दुर्घटना की सारी तस्वीर कैद हो गयी है.
फुटेज से स्पष्ट है कि गाड़ी काफी तेज गति से थी और सुनसान सड़क पर अनियंत्रित होती हुई फुटपाथ से सटे सो रहे बच्चों पर चढ़ाते हुए पोल से जा टकरायी. साथ ही वीडियो फुटेज में आक्रोशित लोगों द्वारा चालक सौरभ व मनीष की लोगों द्वारा पिटते हुए तस्वीर भी कैद हुई है.
लाैटते वक्त सौरभ ने थाम ली थी स्टीयरिंग
पटना/पटनासिटी : सौरभ उर्फ गाेलू और मनीष कुमार एसयूवी गाड़ी से चिरैयाटांड़ से होते हुए ओल्ड बाइपास से अगमकुआं की ओर जा रहे थे. मनीष ही गाड़ी चला कर पटना लाया था और उसे वापस नवादा लौटना था. उसके साथ सौरभ भी हो गया. लेकिन, लौटने के क्रम में मनीष के बजाये सौरभ उर्फ गाेलू गाड़ी चला रहा था.
सौरभ गाड़ी को काफी तेजी से चला रहा था. इसके कारण गाड़ी दाऊद बिगहा के पास अनियंत्रित हो गयी और फुटपाथ सह नाला से सटे सो रहे बच्चों पर चढ़ाते हुए पोल में टक्कर मारी और फिर पलट गयी. इस दौरान गाड़ी में दो बच्चे भी फंस गये थे और कुछ दूरी तक घसीटाते चले गये. तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि, बच्चे मनीष के पैर पर गाड़ी चढ़ने के कारण वह उठ नहीं पा रहा था. इसके बाद आक्रोशित लोगों की पिटाई में सौरभ की मौत हो गयी और मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया.
जान बचाने को गली में भागे थे सौरभ और मनीष
खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद कार का चालक सौरभ उर्फ गोलू व साथी मनीष भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए दो दफा गली की ओर निकल कर भागा था.
घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि समीप में ही एक गली में दोनों जान बचाने के लिए भागा, लेकिन मौत से गुस्साये लोगों के ऊपर भी खून सवार था. नतीजतन बचने की चाह में नाला में भी कूदना चालक को जिंदगी नहीं दे पायी. आक्रोशित बस्ती के लोग नाला की पानी में आकर लात,घुंसा, डंडा पत्थर से प्रहार करना शुरू कर दिया था.
गिड़गिड़ाता रहा सौरभ, लेकिन लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला
मौत के खौफनाक मंजर देख कर उग्र हुए लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दो सौ से अधिक की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये, इस दौरान भीड़ ने पलटी खाये कार को चारों ओर से घेर लिया.
जबकि कार में सवार दो लोग हादसा के बाद जख्मी हुए थे. इसी बीच कार का चालक वाहन से निकल कर भागने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने खदेड़ कर पकड़ लिया और कार चालक व सवार एक अन्य युवक को ईंट पत्थर से मारते हुए दौड़ाना शुरु कर दिया. सौरभ को लोगों ने पकड़ कर पिटना शुरू किया तो वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और पीट-पीट कर मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें