पटना : ठनके की चपेट में आने से 30 लोगों की मौत
पटना : राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को ठनके की चपेट में आने 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. कोसी-पूर्व बिहार में 19, उत्तर बिहार में पांच, बेगूसराय में चार, नवादा व गया में एक-एक की जान चली गयी. सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत भागलपुर […]
पटना : राज्य के विभिन्न जिलों में बुधवार को ठनके की चपेट में आने 30 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. कोसी-पूर्व बिहार में 19, उत्तर बिहार में पांच, बेगूसराय में चार, नवादा व गया में एक-एक की जान चली गयी.
सबसे ज्यादा छह लोगों की मौत भागलपुर में हुई. जिले में ठनके से खरीक में तीन और बिहपुर, कहलगांव, पीरपैंती में एक-एक लोग की जान चली गयी. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भटगामा गांव में ठनके से मंगल गुप्ता की पत्नी पिंकी देवी, उसकी बेटी गीतिका कुमारी और रघुनंदन पोद्दार की पत्नी झमनी देवी की मौत हो गयी.
वहीं, सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के तिरासी गांव में बेचनी देवी, नवहट्टा प्रखंड के बलवा निवासी सीताराम मिश्र, सोनवर्षा के बसनही थाने के बथनाहा गांव में मोहन राम की मौत हो गयी. साथ ही मधेपुरा सदर प्रखंड के हनुमान नगर चौड़ा वार्ड नंबर 15 निवासी मो हासिम की पत्नी संजीता खातून, अररिया के रानीगंज के बेलसरा में विंदेश्वरी शर्मा की पत्नी रेखा देवी की मौत हो गयी.
वहीं, अररिया प्रखंड की पोखरिया पंचायत के बहंगी गांव में संजय कुमार पासवान के पुत्र सुमित कुमार व भागलपुर के पीरपैंती स्थित बाखरपुर गांव में त्रिपुरारी यादव, कटिहार कदवा थाने के कुम्हडी गांव की सोना देवी तथा खगड़िया के बेलदौर में ठनके की चपेट में आने से शिरोमणि देवी की मौत हो गयी.
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बाघमारा गांव में जयजय राम यादव, बहेड़ी प्रखंड के बघरा गांव की सोनी कुमारी, मधुबनी के भेजा थाने के बकुआ गांव में वृद्ध महिला, पूर्वी चंपारण की मधुबन दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर आठ शेख शमीम टोले में इसरत जहां व शिवहर के पुरनहिया की अभिराजपुर बैरिया पंचायत के पकड़ी गांव में किसान अखिलेश राय की मौत हो गयी.
बेगूसराय प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के सिउरी गांव में दो युवकों संजीत चौधरी व मो मेराज, मंसूरचक थाने की बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में नौ वर्षीया छात्रा नंदनी कुमारी व छौड़ाही ओपी की सहुरी पंचायत के पुरपथार गांव में ठनके से पशुपालक रामप्रवेश यादव की मौत हो गयी. वहीं, गया के फतेहपुर के सबदो गांव में अजय कुमार व नवादा में कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा कोयरी बिगहा निवासी हरि मांझी की मौत हो गयी है.
कहां-कितनी मौतें
जिला मौत
भागलपुर 06
बेगूसराय 04
सहरसा 03
पूर्णिया 03
अररिया 02
जमुई 02
दरभंगा 02
मधेपुरा 01
खगड़िया 01
कटिहार 01
मधुबनी 01
पूर्वी चंपारण 01
शिवहर 01
नवादा 01
गया 01
सीएम ने की चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठनके से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. सीएम ने राहत आपदा कोष से तत्काल अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है.