पटना जिले के 13 कंटेनमेंट जोन हटाये गये

पटना जिले के सबसे बड़े कोरोना संक्रमित इलाके खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 अन्य कंटेनमेंट जोन को हटा दिया गया. वहीं कुछ नये कंटेनमेंट जोन भी शामिल किये गये हैं. खोले गये जोन के लोग अब अपना जीवन यापन आम लोगों की तरह कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2020 2:02 AM

पटना : पटना जिले के सबसे बड़े कोरोना संक्रमित इलाके खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 अन्य कंटेनमेंट जोन को हटा दिया गया. वहीं कुछ नये कंटेनमेंट जोन भी शामिल किये गये हैं. खोले गये जोन के लोग अब अपना जीवन यापन आम लोगों की तरह कर सकते हैं.

खाजपुरा कंटेनमेंट जोन में 22 कोरोना संक्रमित मिले थे और इस जोन के बनने के कारण 1290 लोग अभी प्रभावित हो रहे थे. लेकिन जोन को छोटा करने के कारण अब करीब 500 लोग ही प्रभावित होंगे. बाकी के 790 लोग आम लोगों की तरह रह सकते हैं. इसके साथ ही कुछ दुकानें भी खुल सकती हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है.

पटना जिले में ये कंटेनमेंट जोन खत्म

  • 1. ग्राम शंभूकुडा ,पंचायत नवटी, थाना प्रखंड नौबतपुर, दानापुर

  • 2. फुलवारी गुमटी बिरला कॉलोनी, एफसीआइ रोड, रूपसपुर, दानापुर

  • 3. ग्राम महाराजगंज बगलापुर, पंचायत चक्रचेचौल, नौबतपुर, दानापुर

  • 4. मीठा कुआं ,रोड भट्ठा पर धनौत ,थाना रूपसपुर, दानापुर5.आदर्श कॉलोनी, पश्चिमी पटेल नगर रोड नंबर

  • 5, पटना सदर

  • 6. खगौल रोड, हाइ स्कूल पानी टंकी के सामने पंडित जी की गली खगौल रोड, फुलवारीशरीफ

  • 7. बीपीएससी ऑफिस के पीछे बेली रोड, पटना

  • 8. न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी रोड संख्या वन इ मकान संख्या 101 से रोड संख्या एक मकान संख्या 36 तक

  • 9. रोड नंबर 4, फाइनेंस डिपार्टमेंट कॉलोनी, राजीव नगर

  • 10. गिरजा पथ प्रतिमा अपार्टमेंट के पास, जक्कनपुर, पटना

  • 11. दुर्गा आश्रम गली, प्रेम भवन के पास, शास्त्री नगर, पटना

  • 12. सुलतानगंज थाना बांकीपुर अंचल पटना नगर निगम

  • 13. आलमगंज थाना, अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम,

अनुमंडल पटना सिटी…. पटना जिले के अभी के कंटेनमेंट जोन

  • 1. इंद्रलोक नगर, बाइपास थाना, पटना सिटी

  • 2. महाराजगंज, राजपूताना गली, अजीमाबाद अंचल, पटना सिटी

  • 3. रिकाबगंज, मालसलामी थाना, अंचल नगर निगम, पटना सिटी

  • 4. फौजदारी कुआं, मालसलामी, पटना सिटी

  • 5. चाणक्य नगर, पटना सिटी

  • 6. पाटलिपुत्रा अंचल, पटना नगर निगम अनुमंडल पटना सदर

  • 7. चाणक्यपुरी, मछली गली, राजा बाजार

  • 8. अशोका टावर के सामने मछली गली, राजा बाजार

  • 9. रोड नंबर 3, शिव नगर, बाइपास रोड ,खेमनीचक, बाइपास पटना

  • 10. बीएमपी 14, बैरक (बैरक संख्या 7, 11, 15 ,23, 25)

  • 11. चंद्र विहार कॉलोनी रोड संख्या 25 के समीप ,आशियाना- दीघा रोड राजीव नगर थाना के पास

  • 12. जय हिंद कॉलोनी ,रानीपुर, फुलवारी शरीफ

  • 13. अंतराघाट, जमाखारिज, दीघा

  • 14. एजी कॉलोनी पार्क के पास

  • 15. मछली गली राजा बाजार

  • 16. समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार

  • 17. रंजन भगत चांदमारी रोड, गली संख्या दो, पीएनबी एटीएम के पास, थाना कंकड़बाग

  • 18. सरकारी बोरिंग के पास , गांव के उत्तर पश्चिम, ग्राम बहुआरा, पंचायत चिपुरा, थाना गौरीचक

  • 19. पश्चिमी जजेज कॉलोनी, आरपीएस मोड़, थाना रूपसपुर, प्रखंड दानापुर

Posted by : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version