24 जून तक बिहार आयेंगी 13 और विमान, अब तक 23 विमान से पहुंचे 2686 प्रवासी

राज्य में अब तक 23 विमानों से करीब तीन हजार लोग आये हैं. अब तक 23 विमान पटना और गया पहुंची हैं. इनमें बिहार और झारखंड के 3,021 लोग गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इनमे 2,686 लोग बिहार के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 7:03 AM

पटना : राज्य में अब तक 23 विमानों से करीब तीन हजार लोग आये हैं. अब तक 23 विमान पटना और गया पहुंची हैं. इनमें बिहार और झारखंड के 3,021 लोग गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. इनमे 2,686 लोग बिहार के हैं. विमान से बिहार आये 2,686 लोगों में से 879 लोग पेड कोरेंटिन सेंटर में आवासित हुए. जबकि 1,807 लोगों को सरकारी कोरेंटिन सेंटर्स में आवासित किया गया. इनमे से अभी सिर्फ छह सौ लोग अभी कारेंटिन सेंटर में रह रहे हैं. जबकि 2,086 लोग निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

24 जून तक 13 विमान आने की सूचना है. शनिवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी आयेगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शुक्रवार को सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि 1,987 प्रखंड कोरेंटिन सेंटर में 40 हजार 377 लोग आवासित हैं. प्रखंड कोरेंटिन सेंटर में अब तक 15.25 लाख लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 14 .84 लाख निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं. अनुपम कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है. सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से निगरानी कर रहे हैं.

लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4.53 लाख से अधिक योजनाओं के अंतर्गत छह करोड़ 15 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. उन्हाेंने बताया कि सीएम सहायता योजना के तहत 20.94 लाख प्रवासियों को हजार रुपये की सहायता प्रदान की गयी है.स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार तक राज्य के 41 कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई किया गया है और अभी 334 एक्टिव कंटेनमेंट जोन विभिन्न जिलों में हैं.

Next Article

Exit mobile version