इस्ट जोन हॉकी कैंप के लिए बिहार के 13 खिलाड़ियों का चयन

इस्ट जोन हॉकी कैंप के लिए बिहार के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें से पांच खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर पुरुष वर्ग, तीन का चयन जूनियर पुरुष वर्ग के लिए हुआ है. तीन खिलाड़ी सब जूनियर महिला वर्ग और दो का चयन जूनियर महिला वर्ग में हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 1:12 AM
an image

पटना. इस्ट जोन हॉकी कैंप के लिए बिहार के 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें से पांच खिलाड़ियों का चयन सब जूनियर पुरुष वर्ग, तीन का चयन जूनियर पुरुष वर्ग के लिए हुआ है. तीन खिलाड़ी सब जूनियर महिला वर्ग और दो का चयन जूनियर महिला वर्ग में हुआ है. इसी वर्ष जुलाई में इस्ट जोन सब जूनियर, जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी और कोलकाता में हुआ था. सब जूनियर वर्ग में मोनिका मुर्मू, सिद्धि विनायक और जूनियर वर्ग में लक्ष्मी कुमारी, रिशु कुमारी व काजल कच्चप का चयन हुआ है. 13 अगस्त से 26 अगस्त तक कोलकाता में कोचिंग कैंप का आयोजन होगा. वहीं, इस्ट जोन सब जूनियर, जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहाटी और कोलकाता में हुआ था. जिसमें सब जूनियर वर्ग में अभय शाह, आशीष रंजन, अमृतांशु पाण्डेय, विवेक विश्वकर्मा (गोलकीपर), सुमन कुमार और जूनियर वर्ग में अमन कुमार, शानू लामा व रविकांत कुमार का चयन हुआ है. कोचिंग कैंप 13 से 26 अगस्त तक गुवाहाटी में लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version