-एनआइटी-ट्रिपलआइटी सीएसएबी काउंसेलिंग
-98 कॉलेजों की 567 च्वाइस भरने का मौकासंवाददाता, पटना
देश के एनआइटी-ट्रिपलआइटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसेलिंग के बाद खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउंड काउंसेलिंग 14 अगस्त के बीच होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रारंभ हो चुकी है. च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तीन अगस्त शाम पांच बजे तक है.एनआइटी-ट्रिपलआइटी की 13 हजार 466 सीटें खाली
एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गयी खाली सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआइटी-ट्रिपलआइटी सहित 98 कॉलेजों की कुल 13 हजार 466 सीटें खाली हैं, जिनमें 32 एनआइटी की पांच हजार 118 सीटें. इसमें जेंडर न्यूट्रल पूल से तीन हजार 974 व फीमेल पूल से 1148 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 2 हजार 534 सीटें हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से दो हजार 154 व फीमेल पूल से 380 सीटें हैं. 35 जीएफटीआइ में कुल पांच हजार 814 सीटें हैं, जिनमें जेंडर न्यूट्रल पूल से पांच हजार 645 व फीमेल पूल से 169 सीटें शामिल हैं. इन खाली रही सीटों में 13 हजार 466 सीटों में जेंडर न्यूट्रल पूल से 11 हजार 769 व फीमेल पूल से एक हजार 697 सीटें हैं, जिन पर सीएसएबी काउंसेलिंग करवायी जा रही है. इसका मतलब यह है कि जोसा काउंसेलिंग में कुल 13 हजार 466 सीटें ऐसी रहीं, जिन पर या तो कोई आवंटन नहीं हुआ या स्टूडेंट्स ने इन सीटों से विदड्राॅल ले लिया है.——-
98 कॉलेजों की 567 च्वाइस भरने का मौका
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार सीएसएबी काउंसेलिंग में स्टूडेंट्स को एनआइटी-ट्रिपलआइटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 540 कॉलेज ब्रांच च्वाइसेज को भरने का विकल्प दिया गया है. इसमें 32 एनआइटी की 299 ब्रांच च्वाइसेज, 26 ट्रिपलआइटी की 95 ब्रांच च्वाइसेज व 37 जीएफटीआइ के 173 ब्रांच च्वाइसेज शामिल हैं. स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में वे स्टूडेंट्स जिन्हें जोसा काउंसेलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है. उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउंसेलिंग में भाग लिया और एनआइटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद पर्शिअल प्रवेश फीस जमा कर दी है व साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसेलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है. ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे. स्पेशल राउंड च्वाइस फिलिंग में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा-से-ज्यादा काॅलेज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स केवल अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की भी संभावना है. साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसेलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वे स्पेशल राउंड काउंसेलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट न मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है