20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : ट्रकचालक की हत्या, सिर पर थे गहरे चोट के निशान

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईसापुर फिरदौस नगर दलित टोला निवासी मो जफरुद्दीन के पुत्र मो मुन्ना को लोगों ने अधमरा हालत में रानीपुर और कुरकुरी के पालम विहार के बधार में गिरा देख परिजनों को खबर की. परिजनों ने पहले स्थानीय डॉक्टरों को दिखाने के बाद पीएमसीएच ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईसापुर फिरदौस नगर दलित टोला निवासी मो जफरुद्दीन के पुत्र मो मुन्ना को लोगों ने अधमरा हालत में रानीपुर और कुरकुरी के पालम विहार के बधार में गिरा देख परिजनों को खबर की. परिजनों ने पहले स्थानीय डॉक्टरों को दिखाने के बाद पीएमसीएच ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
वह मंगलवार की शाम घर से निकला, तो फिर लौटा नहीं. वहीं मोहल्ले वालों ने मुन्ना के परिजनों को बताया है की रात साढ़े दस बजे उसे मोहल्ले में अायी बरात में देखा गया था. इसके बाद से वह लापता हो गया. बुधवार की सुबह परिजनों को किसी ने खबर की मुन्ना मरणासन्न हालत में अल्वा कॉलोनी और रानीपुर के बधार में गिरा पड़ा है.
परिजनों ने देखा कि सांसें चल रही हैं तो मुन्ना को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. करीब पंद्रह वर्ष पहले मुन्ना ईसापुर के निवासी चौकीदार के पुत्र हरेंद्र ठाकुर उर्फ जोगी ठाकुर हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था. वह इस मामले में जेल भी गया था.
जेल से छूटने के बाद वह निजी वाहन चलाता था. बताया जा रहा है कि मुन्ना ड्राइवर नशे का आदी था. नशे में ही गिर गया हो और उसके सिर में चोट लग गयी होगी. वहीं, परिजनों ने आशंका जतायी है कि किसी ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसके सिर और कनपट्टी में गहरी चोट लगी होगी. मृतक मुन्ना के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम काम से घर लौटने के बाद चार से पांच बजे के करीब वह बाहर निकला फिर लौटा नहीं.
देर रात तक मुन्ना ड्राइवर जब घर नहीं लौटा तो परिजन बेचैन हो गये. परिजनों की रात बेचैनी में गुजरी. बुधवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी ने घरवालों को खबर दी कि मुन्ना रानीपुर और कुरकुरी पालम विहार कॉलोनी के बीच बधार में बोरिंग के पास गिरा पड़ा हुआ है.
इसके बाद परिजन दौड़े- दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे जहां मुन्ना की सांसें चल रही थीं. परिजनों ने उसे ईसापुर में ही क्लिनिकों में दिखाया, लेकिन उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच ले जाने को कहा गया. परिजन ऑटो पर लादकर मुन्ना को पीएमसीएच ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुन्ना की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतक की पत्नी नाजरा बेगम , बच्चे, भाई राजू व छोटू समेत अन्य परिवार वालों हाल बेहाल हो गया.
इसकी खबर पुलिस को दी गयी. शव का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद मुन्ना के परिजन शव लेकर ईसोपुर पहुंचे तो मोहल्ले के कई लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात साढ़े दस बजे के करीब आयी बरात में मुन्ना को डांस करते हुए देखा गया था. इसके बाद से उसे किसी ने नहीं देखा.
पुलिस पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. मृतक के परिजन अज्ञात के खिलाफ पीट- पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. एसएचओ कैसर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतक चालक नशे का आदी था . पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें