पटना : पुलिस ने तीन को उठाया, स्वर्ण दुकानदार व महिलाओं को छोड़ा

पंचवटी रत्नालय डकैती मामला पटना : राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में हुए डकैती मामले में पुलिस ने छापेमारी कर पटना सिटी इलाके से तीन अपराधियों को उठाया है. उन तीनों से पूछताछ की जा रही है. इन तीनों के अलावे पुलिस पूर्व में सोनपुर, हाजीपुर, दीघा व राजीव नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2019 9:41 AM
पंचवटी रत्नालय डकैती मामला
पटना : राजीव नगर थाने के दीघा-आशियाना रोड में स्थित पंचवटी रत्नालय में हुए डकैती मामले में पुलिस ने छापेमारी कर पटना सिटी इलाके से तीन अपराधियों को उठाया है. उन तीनों से पूछताछ की जा रही है.
इन तीनों के अलावे पुलिस पूर्व में सोनपुर, हाजीपुर, दीघा व राजीव नगर में छापेमारी कर चार अपराधियों को पकड़ चुकी है. जिसमें पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. खास बात यह है कि इन अपराधियों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और मई में ही जमानत पर छूटे हैं. पुलिस ने मई व जून में छूटे तमाम अपराधियों की लिस्ट बना लिया है और एक के बाद एक कर उन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
रूपसपुर में हुए ज्वेलरी मार्ट दुकान में हुए लूटपाट के मामले में पकड़ी गयी दो महिलाओं व स्वर्ण दुकानदार को पुलिस ने पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया. स्वर्ण दुकानदार के पास से चार चांदी के ग्लास बरामद किये गये थे. इसके साथ ही महिलाओं की भी सोना को खपाने में भूमिका सामने आयी थी. हालांकि उनकी भूमिका पूरी तरह सत्यापित नहीं होने के कारण छोड़ दिया गया

Next Article

Exit mobile version