पटना : पैक्स के लिए चार लाख से ज्यादा आवेदन
पटना : बिहार सहकारी समितियां अधिनियम के तहत पैक्स में सदस्यता के लिए अब तक चार लाख 90 हजार 498 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं. वहीं, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स निर्वाचन, 2019 के लिए कट ऑफ तिथि 30 जून निर्धारित है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि […]
पटना : बिहार सहकारी समितियां अधिनियम के तहत पैक्स में सदस्यता के लिए अब तक चार लाख 90 हजार 498 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं.
वहीं, बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स निर्वाचन, 2019 के लिए कट ऑफ तिथि 30 जून निर्धारित है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि आवेदकों को पैक्स की सदस्यता दिलाने की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में आवेदक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर सदस्यता शुल्क और हिस्सा की राशि (कुल 11 रुपये) संबंधित बैंक में जमा करने के लिए सूचित किया जाता है.