जुलाई में उपेंद्र कुशवाहा करेंगे मुजफ्फरपुर से पटना तक पैदल मार्च

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में चमकी से हुई बच्चों की मौत मामले को लेकर 29 जून को मुजफ्फरपुर में धरना देंगे. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में वे मुजफ्फरपुर से पटना तक पैदल मार्च करेंगे. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 8:55 AM
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मुजफ्फरपुर में चमकी से हुई बच्चों की मौत मामले को लेकर 29 जून को मुजफ्फरपुर में धरना देंगे. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में वे मुजफ्फरपुर से पटना तक पैदल मार्च करेंगे.
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से जाहिर है कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए सही कदम नहीं उठाये गये. पीएम ने जिस तरीके से चमकी बुखार की मौत को दुख व शर्म की बात बतायी है, इस बयान के बाद नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए था.
अगर 15 साल में कुछ-कुछ काम भी होता तो शायद यह स्थिति नहीं होती है. एक सवाल के जवाब में कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार में मंत्रियों की कोई हैसियत नहीं है. मंत्री के हटने या हटाने से कोई मतलब नहीं है. गरीब परिवार के बच्चे प्रभावित हुए, इसलिए सरकार सोयी रही

Next Article

Exit mobile version